• January 11, 2016

17 वार्डों के लिए कुल 109 नामांकन ,40 नामांकन रद्द, 61 उम्मीदवार :: 65 सरपंच –विजय-

17 वार्डों के लिए कुल 109 नामांकन ,40 नामांकन रद्द, 61 उम्मीदवार :: 65 सरपंच –विजय-
कैथल, 11 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल) जिला में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में 17 जनवरी को होने वाले चुनाव  राजौंद और पूंडरी खंडों में पंचायत समिति  के राजौंद में 17 वार्डों के लिए कुल 109 नामांकन प्राप्त हुए हैंं, जिनमें से 40 नामांकन रद्द होने के बाद कुल 69 उम्मीदवारों में से 7 नेनाम वापिस ले लिए हैं तथा एक  वार्ड नम्बर 11 गांव गुलियाणा से सर्वसम्मति से चुनाव के बाद 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
पूंडरी खंड में 30 वार्डों के लिए 240 नामांकन प्राप्त  हुए, जिनमें 76 रद्द होने के बाद 164 उम्मीदवारों में से 23 ने अपने नाम वापिस लेने के बाद 141 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  उपायुक्त श्री निखिल गजराज ने कहा कि राजौंद खंड में कुल 24 सरपंचों के पदों के लिए 252 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 101 रद्द होने के बाद  151 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस ले लिए तथा एक गांव फरीबाद के सरपंच सर्वसम्मति से चुनने के बाद कुल 105 सरपंच के पदों के लिए  चुनाव होगा, जिनमें 42 महिलाएं सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी।
पूंडरी खंड में 46 सरपंचों के पद के लिए 531 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 166 रद्द  होने के बाद 365 नामांकन वैध पाए गए थे, जिनमें से 121 उम्मीदवारों ने नाम वापिस ले लिए। एक गांव सालुमाजरा में सर्वसम्मति से सरपंच चुनने के बाद कुल 243  उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं, जिनमें 99 महिलाएं सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी।
श्री निखिल गजराज ने बताया कि दूसरे चरण में राजौंद खंड में पंच के 283  पदों के लिए 770 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 389 नामांकन रद्द होने के बाद कुल 381 नामांकनों में से 32 उम्मीदवारों ने नाम वापिस ले लिए। अब 184 पंचों का  चुनाव सर्वसम्मति से होने के बाद 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसी प्रकार पूंडरी खंड में 577 पंच के पदों के लिए कुल 1736 नामांकन पत्र प्राप्त हुए  जिनमें से 699 रद्द कर दिए गए तथा शेष 1037 नामांकनों में 140 ने नामांकन वापिस ले लिए तथा 301 सर्वसम्मति से चुने गए।
अब शेष 596 उम्मीदवार चुनाव मैदान में  रह गए हैं, जिनमें 211 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पूंडरी खंड में विभिन्न गांवों में सर्वसम्मति से जो पंच चुने गए उनमें फतेपुर में चार वार्ड, हजवाना में 8, जडौला में  9, पिलनी में 9, जाजनपुर में 3, जाम्बा में 6, जटहेड़ी में 4, कौल में 6, हाबड़ी में 7, बरसाना में 12, बुच्ची में 3, चंदलाना में 6, चुहड़माजरा में 4, डडवाना में 2, डीग में 10, पाई में 7, पबनावा में 5, फरल में 10, दुसैन में 8, करोड़ा में 9, भाणा में 14, अहमदपुर में4, आहूं में 7, बंदराणा में 8, बाकल में 12, रमाना-रमानी में 10, रावनहेड़ा में 5, रसीना में 3, साकरा में 2, सांच में 6, संगरोली में 7, खेड़ी मटरवा में 4, खेड़ी साकरा में 5, खेड़ी सिकंदर में 6, म्योली में 6, मोहना में 8, मुन्नारेहड़ी में  4, पाबला में 6, सिरसल में 11, सलेमपुर महदूूद में 6, सोलुमाजरा में 7, टयौंठा में 6, धेरङु में 3, ढांड में 10, डुलियानी में 8 वार्ड शामिल हैं।
 कैथल खंड में 65 सरपंच ————————— जिला में प्रथम चरण में कैथल और गुहला खंडों में पंचायतों के चुनावों में सरपंचों के पदों के लिए मतगणना के उपरांत विभिन्न  गांवों के सरपंचों परिणाम इस प्रकार हैं। कैथल उपमंडलाधीश श्रीमती मनदीप कौर ने बताया कि कैथल खंड में 65 सरपंच चुने गए हैं, जबकि बेगपुर गांव में सरपंच पद के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था।
बाबा लदान में ऋतु, बलवंती में कुलविंद्र ढुल, बरोट में सुनिता रानी, भैणी माजरा में मखनी, भानपुरा में राम मेहर, बुढा खेड़ा   में दीना नाथ शर्मा, छोत में विरेंद्र छोत, चक पाडला के हरदीप सिंह, चंदान में बिमला देवी, देवबन में राजेद्र सिंह, डयोढ खेड़ी में प्रविता रानी, दयौरा में सुनील, डेरा  गदला में वीरपाल कौर, देवीगढ में गुलाब सिंह, दिल्लोंवाली में सुदेश रानी, धौस में आजाद सिंह, दिवाल में जगदीश चंद, धुुंधरेहड़ी में कमलेश, फ्रांसवाला में जसमेर सिंह, गढी पाडला में बाला देवी, जसवंती में चरण सिंह, काकोत में सत्यराम, कठवाड़ में गुलाब सिंह, क्योड़क में बलकार सिंह, खनोदा में रसना देवी, खेड़ी रायवाली में जरनैल सिंह, खुराना में रामफल, कुलतारण में बलिंद्र, कुतुबपुर में मुकेश देवी, माघो माजरी में बलिंद्र सिंह, मानस में रूपेश, मालखेड़ी में पूनम, मानस पट्टी में मुकेश, मुंदड़ी में बाला देवी, नैना में सुमन देवी, नंद सिंह वाला में सुरजीत सिंह, नरड़ में धर्म कौर, नौच में अनिल कुमार, पाडला में बेबी बाला, पट्टी अफगान में सुनीता रानी, शक्ति नगर में संजीव कुमार, सिल्ला खेड़ा में परमजीत कौर, पट्टी खोत में मीना रानी, प्यौदा में सुदेश, पोबाला में अखविंद्र कौर, रसूलपुर में प्रीती, सजूमा में जसविंद्र,  रोहेडिय़ा में रामफल, सांपन खेड़ी में निशा देवी, सहारन में विरेंद्र, संगतपुरा में बंतो देवी, सांघन में सुरजीत सिंह, सेगा में राजेंद्र कुमार, शेरगढ में गुरनाम सिंह, सिरटा में  पार्वती शर्मा, सिसला में कृष्ण चंद, सिसमोर में गुलाब राय, टीक में विक्रम, तितरम में महाबीर सिंह तथा उझाना में ज्ञान सिंह सरंपच चुने गए हैं। गुहला उपमंडलाधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर ने बताया कि गुहला खंड में अरनोली गांव के सरपंच कशमीर सिंह, गुरुनानक नगर के कुलदीप सिंह, शहीद भगत सिंह गांव की परमजीत कौर,  अजीमगढ की हरविंद्र कौर, गुरु गोबिंद सिंह नगर की राजविंद्र कौर, अगोंध के विशपाल सिंह, बदसुई की जसबीर कौर, बलबेहड़ा के राकेश कुमार, भागल के रामेश्वर दास, भाटिया की जसविंद्र कौर, भुन्ना के कृष्ण कुमार, भूसला की कुलविंद्र कौर, बिच्छियां के राम मेहर, बाउपुर के गुलजार सिंह, चाबा की सर्वजीत कौर, चाणचक की   बलबीरो देवी, छन्ना जाटान के अवतार सिंह, दाबा की सुखदीप कौर, ढंडोता के रणजीत सिंह, डेरा बाजीगर के सुरजीत सिंह, दुसेरपुर की सीमा देवी, घग्गड़पुर के सरपंच मलकीत सिंह, गढ़ी नजीर के लखविंद्र सिंह, हंसुमाजरा के बुटा सिंह, हरिगढ किंगण के निर्मल सिंह, हेमु माजरा के बीरा राम, कल्लर माजरा के जंगीर सिंह,  कमेहड़ी की मेनका रानी, सुल्तानिया करतारपुर की परमिंद्र कौर, कसौली के गुरदीप सिंह, खम्बहेड़ा की जसबीर कौर, खरकड़ा की पिंकी देवी, खरौदी के सेवा सिंह,  खेड़ी दाबण के प्रीतम, खुशहाल माजरा के चांदी राम, खराल के हरदीप सिंह, सदरहेड़ी की सुमन, लालपुर के  जसविंद्र सिंह, लण्डाहेड़ी के प्रगट सिंह सरंपच चुने गए हैं। इसी प्रकार गांव महमूदपुर के प्रभजीत सिंह, माजरी के सतबीर सिंह, मलिकपुरा समाना के धर्मपाल, मस्तगढ के रणजीत सिंह, मेंगड़ा के मनजीत कौर, मंझेड़ी की  नीलम रानी, नंदगढ के संदीप अरोड़ा, नानकपुरा के अमरीक सिंह, पपराला की जसप्रीत कौर, पीडल की मनिषा रानी, रामनगर की भूपेंद्र कौर, रत्ताखेड़ा कड़ाम की  कुलविंद्र कौर, बुढऩपुर गुजरान की हरदीप कौर, रत्ताखेड़ा लुकमान के अमृतपाल सिंह, रिवाड़ जागीर की सुमन देवी, सरकपुर के गुरजंट सिंह, शादीपुर की मनजीत  कौर, स्यूमाजरा की किरण पाल कौर, सिंह की नीलम, सुल्तानिया के संजय कुमार, सरोला की बंयत कौर, सिहाली के आत्मा राम, टटियाणा के सुबशेर सिंह, थेह बनेड़ा की संतोष देवी, थेह बुटाना की गुरमीत कौर, थेह मुकेरिया की मनदीप कौर तथा थेह नेवल की अंजु रानी सरपंच चुनी गई हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply