• December 22, 2018

17 लाख रुपये की लागत से सडक़ों का उद्घाटन –विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क

17 लाख रुपये की लागत से  सडक़ों का उद्घाटन –विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क

असंध ——- असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव मर्दानहेड़ी 17 लाख रुपये की लागत से गांव की बनी सडक़ों को उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी गांव की सार्वजनिक मांग व समस्या है वह उनके संज्ञान में लाएं उन्हें प्राथमिक आधार हल किया जाएगा, सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

विधायक ने शनिवार को मर्दानहेड़ी की 17 लाख रुपये की लागत से बनी मेन सडक़ से लेकर सूरत सिंह के घर तक की गलियों का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं, कोई भी ऐसा गांव नहीं जहां विकास कार्य न हुआ हो। उन्होंने कहा कि असंध शहर के चारों ओर बाईपास जोकि लोगों की कईं वर्षों पुरानी मांग थी उसको प्राथमिकता से पूरा करवाया, असंध की मंडी का करोड़ों रुपये की लागत विस्तारीकरण करवाया गया, सभी सडक़ों का विस्तारीकरण करवाया जा रहा है, असंध को मिलाने वाली सभी सडक़ों पर विकास कार्य जारी है।

विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी व छोटे दुकानदार की सरकार है। हर वर्ग को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बिना भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये विकास के लिए दिए हैं। जबकि इससे पहले सरकारों के मुख्यमंत्री जाति, वर्ग व क्षेत्र देखकर विकास कार्यों के लिए ग्रांट देती थी। इस अवसर पर बीडीपीओ नरेश शर्मा, एसडीओ परविन्द्र कोहली, सरपंच वीरेन्द्र सिंह सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply