• June 19, 2017

17 मिनट – पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

17 मिनट – पांच हजार मीटर दौड़ में  स्वर्ण पदक

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)————हाल ही में पंजाब के जालंधर में हुई नेशनल एथलीट प्रतियोगिता की पांच हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में गांव मांडौठी निवासी संजय निंबल पुत्र कुलदीप निंबल ने स्वर्ण पदक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। 2

जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में यह प्रतियोगिता हुई थी। संजय का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा चमारान चौपाल में जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में समाज सेवी बुल्लड़ पहलवान ने बतौर मुख्यातिथि व समारोह की अध्यक्षता वार्ड नंबर एक से पार्षद संदीप ने की। समारोह में सतपाल सरपंच ने भी भाग लिया।

समारोह में बुल्लड़ पहलवान ने कहा कि संजय ने यह स्वर्ण पदक पांच हजार मीटर दौड़ को 17 मिनट में पूरी करके जीता है। संदीप अनुसूचित जाति से संबंध रखता है उसके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। संदीप ने स्वर्ण पदक जीतकर युवाओं को एक संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और लग्न से मजदूर का बेटा भी स्वर्ण पदक जीत सकता है।

संजय एक गरीब परिवार से होते हुए भी बुलंद हौसला रखने वाला खिलाड़ी है। समारोह में बुल्लड़ पहलवान व संदीप पार्षद ने संजय को 1100-1100 रुपये की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही गांव के पचोसिया पाने से समाज के लोगों ने 5100 रुपये की माला से खिलाड़ी का स्वागत किया।

चमारान समाज ने 3100 रुपये का पुरस्कार दिया। भीम राव अंबेडकर समिति की ओर से जयनारायण ने ट्राफी से स्वागत किया।

इस मौके पर महेंद्र, बाले, लीलाराम, जयनारायण, धर्मे, साहबे, ईश्वर, नफे सिंह, छोटूराम धर्मशाला से रामफल मालिक, सूरत मालिक, रविंद्र, तनु, निखिल, सोनू, लीला, बाबा आदि मौजूद थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply