• June 23, 2015

16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

जयपुर – प्रदेश में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त बालिकाओं को संबंधित विद्यालय के माध्यम से एवं बीपीएल परिवार की 14 से 19 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये जायेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सायं राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान (सीफू) में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। इस योजना के प्रथम चरण में लगभग 16 लाख 50 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 38 करोड़ रुपये की राशि व्यय होना संभावित है।

श्री राठौड़ ने बालिकाओं में होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए यथाशीघ्र विशेष कार्ययोजना बनाकर निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के लगभग 2 हजार स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा बीपीएल परिवारों की 14 से 19 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेंगे। अगले चरण में प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश की आधी जनसंख्या को जननांगों के संक्रमण एवं विभिन्न गंभीर बीमारियों से रोकथाम की इस कार्ययोजना में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉरपोरेट सोशियल रेस्पोन्सिबिलिटी) की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply