• June 23, 2015

16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

जयपुर – प्रदेश में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त बालिकाओं को संबंधित विद्यालय के माध्यम से एवं बीपीएल परिवार की 14 से 19 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये जायेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सायं राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान (सीफू) में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। इस योजना के प्रथम चरण में लगभग 16 लाख 50 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 38 करोड़ रुपये की राशि व्यय होना संभावित है।

श्री राठौड़ ने बालिकाओं में होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए यथाशीघ्र विशेष कार्ययोजना बनाकर निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के लगभग 2 हजार स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा बीपीएल परिवारों की 14 से 19 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेंगे। अगले चरण में प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश की आधी जनसंख्या को जननांगों के संक्रमण एवं विभिन्न गंभीर बीमारियों से रोकथाम की इस कार्ययोजना में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉरपोरेट सोशियल रेस्पोन्सिबिलिटी) की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply