• April 3, 2018

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला नूह, रेवाड़ी, महेन्द्र्गढ़ और पानीपत में 14.80 करोड़ रुपये की लागत से 15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

बनाई जाने वाली सडक़ों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि जिला नूह में गांव बाझेड़ा से सांघेल तक 4.58 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए गांव बाझेड़ा में 2.3 एकड़, 1.94 एकड़ तथा गांव सांघेल में .94 एकड़ से अधिक अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है। यह सडक़ 5.61 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में जयसिंहपुर खेड़ा (एनएच-8) से मानका (राजस्थान) सीमा तक 1.45 किलोमीटर लम्बी सडक़ 2.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी तथा कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 1.10 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में नांगल माला से धौली तक 4.63 करोड़ रुपये की लागत से छ: किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 3.81 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला पानीपत के 27 समालखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पट्टीकल्याणा से चुलकाना तक 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 3.75 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply