• April 3, 2018

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला नूह, रेवाड़ी, महेन्द्र्गढ़ और पानीपत में 14.80 करोड़ रुपये की लागत से 15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

बनाई जाने वाली सडक़ों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि जिला नूह में गांव बाझेड़ा से सांघेल तक 4.58 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए गांव बाझेड़ा में 2.3 एकड़, 1.94 एकड़ तथा गांव सांघेल में .94 एकड़ से अधिक अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है। यह सडक़ 5.61 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में जयसिंहपुर खेड़ा (एनएच-8) से मानका (राजस्थान) सीमा तक 1.45 किलोमीटर लम्बी सडक़ 2.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी तथा कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 1.10 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में नांगल माला से धौली तक 4.63 करोड़ रुपये की लागत से छ: किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 3.81 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला पानीपत के 27 समालखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पट्टीकल्याणा से चुलकाना तक 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 3.75 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply