• April 3, 2018

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला नूह, रेवाड़ी, महेन्द्र्गढ़ और पानीपत में 14.80 करोड़ रुपये की लागत से 15.78 किलोमीटर लम्बी चार नई सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

बनाई जाने वाली सडक़ों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि जिला नूह में गांव बाझेड़ा से सांघेल तक 4.58 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए गांव बाझेड़ा में 2.3 एकड़, 1.94 एकड़ तथा गांव सांघेल में .94 एकड़ से अधिक अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है। यह सडक़ 5.61 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में जयसिंहपुर खेड़ा (एनएच-8) से मानका (राजस्थान) सीमा तक 1.45 किलोमीटर लम्बी सडक़ 2.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी तथा कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 1.10 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में नांगल माला से धौली तक 4.63 करोड़ रुपये की लागत से छ: किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा और कम से कम 33 फुट या इससे अधिक का प्रभावी मार्ग बनाने के लिए 3.81 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रावधान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला पानीपत के 27 समालखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पट्टीकल्याणा से चुलकाना तक 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 3.75 किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply