145 स्थानों पर बिजली चोरी

145 स्थानों पर बिजली चोरी

जयपुर    – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तों के 157 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 145 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 15 लाख 48 हजार 876 रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 14 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 27 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 43 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

भीलवाड़ा वृत्त में 33 स्थानों पर जांच कर 30 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 10 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 31 स्थानों पर जांच कर 29 स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 32 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर 18 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 876 रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

उन्होंने बताया कि चित्तौडग़ढ़ वृत्त में 24 स्थानों पर जांच कर 22 स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़कर 55 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं राजसमंद वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 25 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 83 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया ।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि गुरूवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 28 प्रकरण दर्ज कर कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 71 हजार 838 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 11 हजार 992 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि भीलवाड़ा में एक प्रकरण का निस्तारण कर 6 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं नागौर में एक प्रकरण में 5 हजार 2 रुपए, मकराना में 2 प्रकरणों में 35 हजार 39 रुपए, खेतड़ी में 3 प्रकरणों में 25 हजार 903 रुपए, सीकर में 2 प्रकरणों में 47 हजार 218 रुपए, रींगस में एक प्रकरण में 10 हजार 756 रुपए, बड़ी सादड़ी में 2 प्रकरणों में 13 हजार 996 रुपए तथा प्रतापगढ़ में 3 प्रकरणों में 15 हजार 182 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply