• April 29, 2018

“134 ए” के तहत निजी स्कूलोंं पर शिकंजा कसने की तैयारी– शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा

“134 ए” के तहत निजी स्कूलोंं पर शिकंजा कसने की तैयारी– शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा

बहादुरगढ़——— हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के पुराने भवनों के नवीनीकरण के लिए सरकार की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है।
Capture
विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए प्रदेश की युवा शक्ति को संस्कारवान भी बनाया जा रहा है।

मुख्यातिथि शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा विधायक नरेश कौशिक की अध्यक्षता में करीब सात करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन की आधारशिला रखी।

शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि गांव के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा सुखद माहौल में जिले इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य होगा।

उन्होंने बताया कि करीब 15 माह में तैयार होने वाले इस दो मंजिला नए भवन में 12 क्लास रूम, एक लाइब्रेरी, एक बड़ा हाल, एक प्राचार्य कक्ष, एक खेल कक्ष, डाइनिंग हाल, किचन, विज्ञान कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, लैब, स्टाफ रूम, बेटियों के लिए विशेष रूम, दो स्टाफ रूम, आफिस सहित अन्य तमाम सुविधाएं बच्चों व शिक्षकों को मुहैया होंगी।

उन्होंने बताया कि कसार के साथ ही हलके के गांव मांडौठी , जाखौदा सहित अन्य गांवों में स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि निर्धारित 134 ए के नियमों की अनदेखी करने तथा व्यर्थ में अभिभावकों पर बोझ डालने वाले निजी स्कूलोंं पर विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शैक्षणिक आधारभूत ढांचे सुदृढ़ :

विधायक नरेश कौशिक ने कहा की बदलते परिवेश में युवा शक्ति को न केवल गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा रही है बल्कि उनमें संस्कारों का समावेश करते हुए कुशल नागरिक बनाने में भी सरकार की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की जनता को वे धन्यवाद देते हैं कि जो उनके हर सकारात्मक कदम में सहभागी बनती है। आज बहादुरगढ़ हलके में करोड़ों रूपए की विकास योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, गांव कसार के सरपंच टोनी मुदगिल, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा, बहादुरगढ़ से कैप्टन राम सिंह दलाल तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, डीईओ सतबीर सिवाच, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, एसडीई सोमबीर दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद थे ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply