पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने का मन

पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने का मन

महासमुंद (छ०गढ)—/ हेमनाथ——————– बागबाहरा विकासखंड के ग्राम करमापटपर की आदिवासी महिला श्रीमती आसमति ने घर की चार दिवारी से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय सफलता पूर्वक कर रही है। जहां गांव की कुछ महिलाएं लोक लाज के कारण सिर्फ घर के चार दिवारी पर ही सिमटकर रह जाती है। इससे उपर उठकर आसमति ने पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने का मन बनाया। तथा अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने का संकल्प लिया। उनके सपनें को पूरा करने में राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना मददगार साबित हुई है।mahasamundcc_6

इस योजना के तहत उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए 50 हजार रूपए का ऋण मिला। जिससे वे स्वयं का किराना दुकान खोलकर अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन एवं आय अर्जित कर पा रही है।आसमति ने बताया कि उनके घर संयुक्त परिवार है। लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने परिवार के जिम्मेदारियों को ठीक से निर्वहन नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से उन्हें अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। जब उन्हें पता चला कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासी महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया जाता है। तो उनके मन में कुछ करने की ईच्छा जागृत हुई।

वे बिना देर किए जिला कार्यालय स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति पहंुचकर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने उनकी उत्साह को देखते हुए औपचारिकताएं पूरी कराई। फिर क्या था कुछ दिनों उपरांत चयन समिति द्वारा उनके नाम को किराना दुकान व्यवसाय स्थापित करने के लिए चयनित कर लिया गया।

उन्हें 2010-11 में ऋण मिलने के उपरांत वे अपने घर में बड़े ही लगन एवं मेहनत से किराना दुकान व्यवसाय स्थापित की। जिससे उन्हें काफी आमदनी हो रही है। इस आमदनी से वे ऋण की पूरी किश्त अदा कर चुकी हैं। अब उनके घर की आर्थिक स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है।

आज उन्हें हर कोई सम्मान की दृष्टि से देखते है और उनसे अन्य महिलाएं प्रेरणा लेते है। कहा भी गया है? जहां चाह हैं वहा राह है। उनके इस सफलता को देखकर कई महिलाएं ऋण लेकर व्यवसाय स्थापित करने की राह पर चल पड़ी है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply