लघु, खनन उद्योग के समक्ष समस्या

लघु, खनन उद्योग के समक्ष  समस्या

जयपुर ——नई दिल्ली के पर्यावरण भवन में बुधवार को भू-जल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और खान, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री प्रकाश जावेडकर से मुलाकात कर राजस्थान में लघु, खनन उद्योग के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।DSC_9192

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि राजस्थान में करीब 33 हजार ऎसी छोटी खाने है जो देश भर में कच्चे माल की पूर्ति के साथ-साथ लाखों ग्रामीण एवं अद्र्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। जिनके लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया में केन्द्र सरकार को सहयोग प्रदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की इन छोटी खानों के संचालन में आ रही बाधाओं के समाधान से राज्य में इस उद्योग को मजबूती मिलेगी तथा राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले युवाओं को राजस्थान के इस लघु खनन उद्योग में रोजगार के और अवसर पैदा किये जा सकेगे।

केन्द्रीय मंत्री श्री जावेड़कर ने राजस्थान के लघु खनन उद्योग से जुड़ी सभी समस्याओं को निराकरण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जोधपुर के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण सचिव श्री एन.सी.गोयल, प्रमुख शासन सचिव खान श्री दीपक उत्पे्रती सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित थे।  

Related post

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…
वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

 PIB Delhi——–  भारतीय  अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च,…

Leave a Reply