- May 23, 2015
11 ऊंटों की अकाल मृत्यु
जयपुर -जयपुर जिले की जमवारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में ऊंटों में फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ऊंटों में अचानक फैल रही बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है। इस दल ने पशुधन आरोग्य चल इकाई को साथ लेकर क्षेत्र का दौरा कर बीमार ऊंटों का इलाज करना शुरू कर दिया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ऊंटों के बीमार होने कारण प्रथम दृष्टया तेज गर्मी प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि प्रभावित ऊंटों के जांच सैम्पल लेकर पशु रोग निदान केन्द्र भिजवा दिए गए हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि नायला के पशु चिकित्सा प्रभारी को मौके पर ही प्रवास कर बीमार ऊंटों की समुचित चिकित्सा करने हेतु निर्देश दये गये। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में क्षेत्र के अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके अनुसार पिछले एक माह में क्षेत्र के 8 पशुपालकों के 11 ऊंटों की मृत्यु हुई है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पशुपालकों को उंटों की सही देशभाल करने की सलाह भी दी गई है।