- December 31, 2015
राष्ट्र की सेवा करने की प्रतिज्ञा- पुलिस महानिदेशक के0 राजेंद्र कुमार
(जी०के०.काम) ———— जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के0 राजेंद्र कुमार ने कहा है की 2015 में पुलिस ने 22000 अपराधिक और 17000 (एनडीपीएस एक्ट ) मादक द्रव्यों के तस्करी से सम्बंधित मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने अपने नए सन्देश में राष्ट्र की सेवा करने की प्रतिज्ञा की है। महानिदेशक ने कहा अपराध शाखा अपराध के जाँच में तत्परता के साथ दायित्व का पालन करते हुए विशेष प्रकृति के 93 मुकदमा दर्ज किया है।
साइबर अपराध में ,दिल्ली से धोख़ेबाज और ठग को गिरफ्तार कर 35 लाख रूपये बरामद किया है। अपराध शाखा के अंतर्गत 34000 फाइलों को कम्प्यूटरीकरण किया गया है