- January 10, 2016
10 जनवरी, 2016 वाहन प्रदूषण जागरूकता रैली
वाहन प्रदूषण से पर्यावरण का होने वाले क्षति के बारे में आम जनता को जानकारी देने के लिये परिवहन विभाग द्वारा 10 जनवरी, 2016 को विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से वाहन प्रदूषण जागरूकता रैली एवं मिनी मेराथन दौड़ की जा रही है। विभिन्न विभाग, स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों के सहयोग से जिला मुख्यालयों पर प्रात: 8 बजे होने वाली रैली एवं मेराथन का शुभारंभ मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधि करेंगे।
राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह-सीहोर, जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया-दमोह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले-पन्ना, वन मंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार-रायसेन, डॉ. नरोत्तम मिश्रा-दतिया, जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं सांसद श्री जनार्दन मिश्र-रीवा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री कुंवर विजय शाह-खण्डवा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी-देवास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन-जबलपुर जिला मुख्यालय पर शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर महिलाओं के लिये नि:शुल्क तैयार किये गये ड्रायविंग लायसेंस का वितरण भी होगा। सांसद सर्वश्री गणेश सिह सतना, श्रीमती रीति पाठक सीधी, दलपत सिंह परस्ते अनूपपुर, नागेन्द्र सिंह छतरपुर एवं सुभाष पटेल बड़वानी में रैली एवं मेराथन का शुभारंभ करेंगे।
इंदौर में विधायक एवं महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, छिन्दवाड़ा में विधायक श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, शाजापुर में विधायक श्री अरूण भीमावद, खरगोन में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, होशंगाबाद में विधायक श्री विजयपाल सिंह, मुरैना में विधायक श्री रूस्तम सिंह, आगर में विधायक श्री गोपाल परमार, शहडोल में विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, शिवपुरी में विधायक श्री प्रहलाद भारती, भिण्ड में विधायक श्री नरेन्द्र सिंह, श्योपुर में विधायक श्री दुर्गालाल विजय, सिंगरौली में विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, विदिशा में विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, डिण्डौरी में विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे रैली एवं मिनी मेराथन को हरी झण्डी दिखलायेंगे।
जिला मुख्यालय उमरिया में विधायक श्रीमती मीना सिंह, सागर में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, टीकमगढ़ में विधायक श्री के.के श्रीवास्तव, बैतूल में विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल, कटनी में विधायक श्री संदीप जायसवाल, सिवनी में विधायक श्री दिनेश मुन मुन राय, नरसिंहपुर में विधायक श्री जालम सिंह पटेल, अशोकनगर में विधायक श्री गोपीलाल जाटव, राजगढ़ में विधायक श्री गिरीश भण्डारी और बुरहानपुर में महापौर श्री अनिल भाउ भोंसले, ग्वालियर में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, रतलाम में महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, हरदा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सिंह सुदीप पटेल, मण्डला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सम्पतिया उइके एवं बालाघाट में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन रैली एवं मेराथन का शुभारंभ करेंगी। प्रदेश के शेष जिलों में भी स्थानीय जन-प्रतिनिधि रैली एवं मेराथन का शुभारंभ करेंगे।
आर.एस.पाराशर