• November 17, 2017

1.40 करोड़ की सड़क का शिलान्यास

1.40 करोड़ की सड़क का शिलान्यास

जयपुर, 17 नवम्बर। राज्य सरकार ने अजमेर जिले की प्रसिद्ध चामुण्डा माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है। मंदिर तक जाने के लिए बोराज से होकर नये वैकल्पिक मार्ग की शुरूआत की गई है। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने चामुण्डा माता मंदिर तक करीब एक करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.80 किलोमीटर लम्बी सड़क का शुभारम्भ किया । इससे नये वैकल्पिक मार्ग के साथ ही आसपास के गांवों में जाने वाले हजारों लोगों को भी राहत मिलेगी।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के साथ इस नये मार्ग की शुरूआत की। यह मार्ग फॉयसागर रोड से बोराज होकर चामुण्डा माता मंदिर तक पहुंचेगा। अब तक कच्चा मार्ग होने के कारण हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब शहर के लोग भी इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझते हुए यह नई सौगात दी है। राज्य सरकार क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। क्षेत्र में 1.40 करोड़ की इस सड़क के साथ ही ग्रामीण गौरवपथ एवं मिसिंग लिंक सड़क की भी शुरूआत की गई है। यहां पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी काम किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में करोड़ों रूपये की लागत से नई पाइप लाइन डाली गई है। पास के ही गांव काजीपुरा में 1.81 करोड़ रूपये की लागत से नई पानी की टंकी तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के आसपास गांवों में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए गए हैं। हाथीखेड़ा, बोराज, काजीपुरा, अजयसर, माकड़वाली, लोहागल तथा अन्य क्षेत्रों में करीब 17 करोड़ रूपये की लागत से जलप्रदाय योजनाओं को मजबूत किया गया है। इसी तरह माकड़वाली में शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए करीब सात करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम का विवेकानंद मॉडल स्कूल बनवाया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply