• December 2, 2017

1.24 करोड़ की लागत से सौलधा से मुंडेला सड़क का पुनर्निमाण

1.24 करोड़ की लागत से  सौलधा से मुंडेला सड़क का पुनर्निमाण

बहादुरगढ़, 2 दिसंबर———विधायक नरेश कौशिक ने शनिवार को हलके के गांव सौलधा से मुंडेला सड़क के पुन:निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गांव के बुजुर्ग रिसाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति के बीच विधायक कौशिक ने करीब एक करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य की शुरूआत करते हुए निर्धारित अवधि में निर्माण एजेंसी को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गांव सौलधा में पहुंचने पर विधायक नरेश कौशिक का ग्रामीणों की ओर से जोरदार अभिनंदन किया गया।
1
सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने उपरांत ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हलके में लोक निर्माण विभाग(भवन एवं मार्ग)द्वारा जरूरतानुसार और लोगों की मांग के अनुरूप सड़कों का पुर्ननिर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुधारीकरण के तहत गांव सौलधा से दिल्ली सीमा को जोडऩे वाले गांव मुंडेला गांव तक की इस सड़क निर्माण कार्य का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलका देश की राजधानी दिल्ली से सटा है और हरियाणा व दिल्ली राज्यों को जोडऩे वाली हलके की सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहर के नजफगढ़ मोड से दिल्ली सीमा के गांव सुर्खपुर को जोडऩे वाले मार्ग का भी करीब साढ़े 6 करोड़ रूपए की लागत से नवीनीकरण होगा जिससे क्षेत्र के गांवों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ हलके का आधारभूत ढांचागत विकास कराने के लिए जहां नई परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है वहीं जनभावनाओं के अनुरूप सबका साथ-सबका विकास की सोच को सार्थक करते हुए कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए योजनाओं को धरातल पर लागू करवाया जा रहा है जिसमें हलकावासियों का भी उन्हें उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है। सड़क सुधारीकरण पुर्न निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर विधायक नरेश कौशिक का ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित गांव के मौजिज लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

हलके के जनप्रतिनिधि विधायक नरेश कौशिक को मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधते हुए बुजुर्ग रिसाल सिंह ने खुशी जताई कि जो भी वायदे चुनाव के दौरान उन्होंने किए थे उससे कहीं अधिक बढ़कर वे अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हैं जिसके लिए पूरे गांव की ओर से उनका सम्मान है।
ये रहे मौजूद :

इस मौके पर बंटी सौलधा, ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन संदीप सौलधा, विक्रम सौलधा, महावीर सिंह, रमेश कुमार, युद्धवीर भारद्वाज, पार्षद अलबेल पहलवान, अशोक शर्मा, कैप्टन बलवान खत्री, सचेत कुमार, कृष्ण चंद्र, ललित बराही, नरेश गौड़, संदीप मान लोवा कलां सहित लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी.सिंहमार, एसडीई वी.के.शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply