• October 23, 2021

1 अरब लोगों के टीकाकरण की उपलब्धि के लिए बधाई — दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर

1 अरब लोगों के टीकाकरण की उपलब्धि के लिए बधाई — दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर

नई दिल्ली—-(सुरभि शर्मा )————- दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर ने एक अरब लोगों को टीका लगने के लिए देष को धन्यवाद दिया है। नई दिल्ली के एम2के विक्टोरिया गार्डन्स आजादपुर में डाॅक्टरों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में अनुजा कपूर ने इस उपलब्धि के लिए देष को बधाई दी। अनुजा कपूर ने देष के नागरिकों से कोई विलंब किए बगैर टीका लगवाने और इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।

षुरुआती चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने के बाद 16 जनवरी को देषव्यापी टीकाकरण अभियान षुरू किया गया था। मुख्य कर्मियों के लिए टीकाकरण 2 फरवरी से चलाया गया। विषेश को-माॅर्बिड स्थिति को ध्यान में रखते हुए 3 मार्च को 60 साल और 45 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण षुरू किया गया था। उसके बाद, देष में 1 अप्रैल से 45 साल के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान षुरू किया गया था। तब सरकार ने टीकाकरण अभियान के दायरे में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी षामिल करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति और प्रबंधन ने 1 अरब टीकों का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया है। मैं इस महामारी के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करती हूं, क्योंकि हमारे यहां न सिर्फ हमारे देष के नागरिकों बल्कि अन्य देषों के लिए भी पर्याप्त वैक्सीन का उत्पादन हुआ है। यह एक षानदार उपलब्धि है। षुरुआती समस्याओं के साथ, राज्यों के कमजोर प्रयासों के बाद केंद्र सरकार द्वारा सख्ती बरतने से महामारी पर लगाम लगाने की गति तेज हुई। बच्चों के वैक्सीन के लिए ट्रायल सफल रहने पर जल्द ही उन्हें भी टीकाकरण अभियान में षामिल करने की अनुमति मिल सकेगी।’

उन्होंने आखिर में कहा, ‘इस स्वास्थ्य संकट से मुकाबला करने के लिए हमारा एकमात्र हथियार जल्द से जल्द टीका लगवाना है।’

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply