• October 23, 2021

1 अरब लोगों के टीकाकरण की उपलब्धि के लिए बधाई — दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर

1 अरब लोगों के टीकाकरण की उपलब्धि के लिए बधाई — दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर

नई दिल्ली—-(सुरभि शर्मा )————- दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर ने एक अरब लोगों को टीका लगने के लिए देष को धन्यवाद दिया है। नई दिल्ली के एम2के विक्टोरिया गार्डन्स आजादपुर में डाॅक्टरों और प्रमुख कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में अनुजा कपूर ने इस उपलब्धि के लिए देष को बधाई दी। अनुजा कपूर ने देष के नागरिकों से कोई विलंब किए बगैर टीका लगवाने और इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।

षुरुआती चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने के बाद 16 जनवरी को देषव्यापी टीकाकरण अभियान षुरू किया गया था। मुख्य कर्मियों के लिए टीकाकरण 2 फरवरी से चलाया गया। विषेश को-माॅर्बिड स्थिति को ध्यान में रखते हुए 3 मार्च को 60 साल और 45 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण षुरू किया गया था। उसके बाद, देष में 1 अप्रैल से 45 साल के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान षुरू किया गया था। तब सरकार ने टीकाकरण अभियान के दायरे में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी षामिल करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति और प्रबंधन ने 1 अरब टीकों का लक्ष्य हासिल करने में अहम योगदान दिया है। मैं इस महामारी के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करती हूं, क्योंकि हमारे यहां न सिर्फ हमारे देष के नागरिकों बल्कि अन्य देषों के लिए भी पर्याप्त वैक्सीन का उत्पादन हुआ है। यह एक षानदार उपलब्धि है। षुरुआती समस्याओं के साथ, राज्यों के कमजोर प्रयासों के बाद केंद्र सरकार द्वारा सख्ती बरतने से महामारी पर लगाम लगाने की गति तेज हुई। बच्चों के वैक्सीन के लिए ट्रायल सफल रहने पर जल्द ही उन्हें भी टीकाकरण अभियान में षामिल करने की अनुमति मिल सकेगी।’

उन्होंने आखिर में कहा, ‘इस स्वास्थ्य संकट से मुकाबला करने के लिए हमारा एकमात्र हथियार जल्द से जल्द टीका लगवाना है।’

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply