- March 5, 2015
होली मिलन: बेटी बचाओ व तम्बाकू छोड़ो संदेश
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को सायं ”बेटी बचाओ व तम्बाकू छोड़ो’ संदेश के साथ होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं सभी स्वास्थ्यकॢमयों को ”बेटी बचाओ व तम्बाकू छोड़ो’ अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी श्री नीरज के. पवन ने स्वास्थ्य भवन के मुख्य सभागार में आयोजित समारोह में स्वास्थ्यकॢमयों को गुलाल का तिलक लगाया एवं बेटी बचाओ व तम्बाकू छोड़ो’ अभियान के साथ होली की शुभकामनाओं का संदेश दिया।
श्री पवन ने स्वास्थ्यकॢमयों से होली विथ डिफरेंस का आग्रह करते हुए कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप उत्साह और उमंग के साथ होली मनाने के साथ ही दायित्वों के प्रति भी सजग रहे। उन्होंने होली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों से परिवार के रूप में सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
इस अवसर पर निदेशक आरसीएच डॉ. वी.के माथुर, अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन श्री दिनेश जांगिड, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य श्रीमती नीतू बारूपाल, सहायक निदेशक आईईसी श्री गोविन्द पारीक, औषधि नियंत्रक श्री अजय कुमार जैन, डॉ. इकबाल भारती एवं निजी सचिव श्री राजावात ने भी सहकॢमयों को होली की शुभकामनायें दी और अपने विचार व्यक्त किये।
—