• March 5, 2015

स्वाइन फ्लू के लिये राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक

स्वाइन फ्लू के लिये राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक

जयपुर – राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. अशोक पनगडिय़ा की अध्यक्षता में बुधवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रदेश की स्वाइन फ्लू की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मामलों में कमी आने के बावजूद निरन्तर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।

डॉ.पनगडिय़ा ने कहा कि चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के बारे में तथ्यों का विश्लेषण कर चिकित्सालयों में देरी से आने के कारणों का पता लगाने एवं इन कारणों को दूर करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने रोगियों के स्वास्थ्य पैरामीटर्स की नियमित रूप से निगरानी रखने एवं जरूरत महसूस होने पर तत्काल वेन्टीलेटर पर रखकर उपचार के निर्देश दिये।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों को स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रतीत होते ही जांच कराने एवं टेमीफ्लू देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

एसएमएस से 11 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया

प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी.महान्ति ने बताया कि एसएमएस चिकित्सालय में आज कुल 253 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई एवं लक्षण प्रतीत होने पर 80 रोगियों के सेम्पल लिये गये। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में कुल 9 व आईसीयू में कुल 18 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल से बुधवार को 11 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव रोगियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया।

स्वाइन फ्लू पीडि़त प्रसूता व गर्भवती महिला का हुआ उपचार

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.यू.एस.अग्रवाल ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पायी गयी दो गर्भवती महिलाओं को उपचार कर उन्हें स्वाइन फ्लू मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती प्रसूता की स्थिति में भी निरन्तर सुधार हो रहा है।

मृतकों में 70 प्रतिशत हाईरिस्क समूह के रोगी शामिल

संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.पी.सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हुई 286 व्यक्तियों की मृत्यु में से 70 प्रतिशत व्यक्ति हाईरिस्क समूह के शामिल हैं। इनमें कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह रोग, रक्तचाप जैसे गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्ति शामिल है।

बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री नीरज के. पवन व अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा, अधीक्षक जेकेलॉन डॉ.एस.डी.शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी. आर. मीणा, सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply