होमगार्ड के प्रशिक्षण केन्द्र : रेस्क्यू ऑपरेशन’ का हैरतअंगेज प्रदर्शन

होमगार्ड के प्रशिक्षण केन्द्र : रेस्क्यू ऑपरेशन’ का हैरतअंगेज प्रदर्शन

जयपुर —-गृह, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने गुरूवार को जयपुर जिले के फतेहपुरा स्थित होमगार्ड के प्रशिक्षण केन्द्र में हाल ही में  एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षित एसडीआरएफ के जवानों का हैरतअंगेेज कर देने वाला प्रदर्शन देखा। 1

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री ए. मुखोपाध्याय, महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सुनील मेहरोत्रा, श्री बी.एल. सोनी, श्री राजीव दासौत , सहित एसडीआरएफ के अनेक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ एनडीआरएफ के प्रशिक्षक अधिकारी भी उपस्थित थे।

एक घन्टे तक चले प्रदर्शन में एसडीआरएफ के 50 जवानों ने भूकम्प आने के बाद किसी बहुमंजिला इमारत के ध्वस्त होने के बाद उसमें फसे लोगों को कुशलतापूर्वक निकालने हेतु ’’कोलोप्स स्ट्रक्चर सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन’’, ’’मेडिकल फस्ट रेस्पोन्डर’’ व ’’रोप रेस्क्यू ऑपरेशन’’ का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।

एसडीआरएफ के जवानों द्वारा भूकम्प या अन्य आपदा की स्थिति में लोगों को बचाने हेतु किस प्रकार डी.सी. कार्यालय से आपदा मोचन बल के कन्ट्रोल रूम को सूचना मिलती है, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के बचावकर्मी सुरक्षित वेशभूषा जैसे चश्मा, मास्क व दस्ताने पहन कर विभिन्न उपकरणों जैसे एयर वेट लिफटिगं बैग, विक्टिम लोकेटिगं कैमरा, भूकम्प के दौरान गिरे पैड़ो को काटने का यन्त्र, ड्रिल मशीन आदि को लेकर घटनास्थल पर पहुॅंचते हैं  

वहॉं पहुॅंचते ही सबसे पहले पानी-बिजली व गैस को बन्द कर फिर प्रभावित क्षेत्र में किस प्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रभावित लोगों को ध्वस्त भवन में से किस प्रकार रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल कर घायलों की जॉंच कर उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान करते हैं व बचाव कार्य सम्पन्न करने के पश्चात किस प्रकार बचावकर्मी तिरगें को फहराते बहुमंजिला भवन से नीचे उतरते हैं व अपने गंतव्य को लोटते हैं का डेमों देख कर हर कोई दंग रह गया।

एसडीआरएफ के जवानों के प्रदर्शन से अभिभूत होकर श्री कटारिया ने कहा कि एनडीआरएफ की तर्ज पर प्रदेश में एसडीआरएफ का गठन होने व जवानों को प्रशिक्षित किये जाने व आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित होने के बाद अगर प्रदेश में कोई आपदा आती है तो एसडीआरएफ ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकेगी।

उन्होंने कहा कि जालोर में जब बाढ़ आई थी तो एनडीआरएफ की टीम को तमिलनाडु से बुलाकर नागरिकों को राहत व सहायता पहुॅंचाई गई। समय पर सहायता पहुॅंचने से किसी व्यक्ति के जीवन की हानि नहीं हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री बी0एल0 सोनी ने एसडीआरएफ के जवानों को दिये गये प्रशिक्षण एवं उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी एनडीआरएफ की तरह एसडीआरएफ की टीम तैयार हो गई है। प्रदर्शन के पश्चात गृहमंत्री ने एसडीआरएफ द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में काम में लिये जाने वाले उपकरणों को देखा व उनके बारे में जवानों से जानकारी ली।

इस अवसर पर गृहमंत्री ने एसडीआरएफ के जवानों को अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में प्रशिक्षण देने वाले एनडीआरएफ के विशेषज्ञ अधिकारियों डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री  अमर सिहं चौहान,  निरीक्षक भवानी सिहं,  निरीक्षक ताराचन्द एवं उप निरीक्षक रतन सिहं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply