• October 27, 2016

होटलों में 27 लाख की बिजली चोरी — मीटर टैम्पर्ड

होटलों में 27 लाख की बिजली चोरी — मीटर टैम्पर्ड

जयपुर, 27 अक्टूबर। जयपुर डिस्कॉम की विजीलेन्स टीम ने बुधवार को कोटा शहर में जांच के दौरान दो होटलों में लगभग 27 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के दोनों प्रकरणों में मौके पर विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित कर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गए है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार बोहरा ने बताया कि निगम को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोटा शहर के अन्तर्गत उपभोक्ताओं द्वारा अपने परिसरों में स्थापित विद्युत मीटरों को टैम्पर्ड करवाकर बिजली चोरी कर निगम को भारी राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने विशेष टीमों का गठन कर जांच हेतु कोटा भेजा।

जांच के दौरान 2 होटलों में स्थापित विद्युत मीटरों को टैम्पर्ड कर बिजली की चोरी की जा रही थी। विशेष टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए इन दोनाें होटलों के विद्युत सम्बन्ध को तुरन्त विच्छेदित करवाया एवं इनके मीटर सीज कर वीसीआर भरी गई।

दोनाें मामलों में लगभग 27 लाख रुपए के राजस्व का निर्धारण कर दोनाें आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना, कोटा शहर में एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन दोनाें मामलों में किसी गैंग/गिरोह की मिलि भगत का अंदेशा है, इसकी गहन जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा और इसमें किसी भी निगम कर्मचारी/अधिकारी की लिप्तता पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

श्री बोहरा ने बताया कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी वृतों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं मीटर टैम्पर्ड कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply