• October 27, 2016

कौशल प्रशिक्षण की सभी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करें

कौशल प्रशिक्षण की सभी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करें

जयपुर, 27 अक्टूबर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण से संबंधी सभी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएं।

श्री कुणाल ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के परिसर में आयोजित आईटीआई विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि किसानों के प्रशिक्षण के लिए संचालित किस्मत योजना (जिसमें किसानों को पशुपालन, कृषि तथा उद्यानिकी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है) का संचालन सभी 7 संभागों के किसी एक आईटीआई में शीघ्र प्रारंभ किया जाए ।

उन्होंने कहा कि सिसको द्वारा संचालित डिजीटल क्लासरुम में शीघ्र लीज लाइन कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएं जिससे जल्द प्रशिक्षण शुरू किया जा सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आईटीआई का वे योजनाबद्व निरीक्षण करें तथा प्रत्येक माह की 10 वें दिन इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएं।

उन्होंने बैठक में कहा कि ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम योजना के तहत प्रत्येक संभाग में 100 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएं तथा इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 2 उद्योगों को प्रत्येक संभाग में चिन्हित किया जाएं। जेलों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधी मामले में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण का कार्य शुरु किया जाएं।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि 13 दिसंबर को प्रत्येक जिले की आईटीआई में एक आईटीआई ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया जाए, साथ ही वर्तमान के सभी आईटीआई के ब्रांड एम्बेसडराें का भी प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में आईटीआई द्वारा संचालित सीईटीटी सिंगापुर, न्यू एप्रिन्टाइस स्कीम, इन्क्यूबेशन सेन्टर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में निदेशक, प्रशिक्षण श्री ए.के. आनन्द सहित विभाग के सभी संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा सहायक निदेशक मौजूद थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply