• February 1, 2016

‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स

‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आगामी 7 व 8 मार्च को गुड़गांव में आयोजित होने वाली ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेर्स्ट्स समिट-2016’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास करेंगे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान गुड़गांव में होने जा रही इस मीट से संबंधित जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री से दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा में तीन प्रोजेक्ट हैं, जिनमें ग्लोबल सिटी गुड़गांव, गुड़गांव-मानेसर और बावल के बीच मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम तथा दक्षिणी हरियाणा में इंटेग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब की स्थापना करना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना स्थापित करने पर 20 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी जिसमें से 80 प्रतिशत राशि यानि 16 हजार करोड़ रुपए जापानी इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा खर्च की जाएगी। जापानी कंपनी द्वारा इसकी सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। बाकी की 4 हजार करोड़ रुपए की राशि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड और हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आधी-आधी वहन की जाएगी।

 दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत गुड़गांव में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना पर खर्च होने वाली राशि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) और दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खर्च की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत आने वाले इंटेग्रेटिड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी दी।

Related post

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति नहीं हो जाएगी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति…

PIB Delhi_——–विपक्ष भ्रांति फैला रहा कि यह विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की…
केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…

Leave a Reply