- November 20, 2016
हुड्डा के गढ़ में हुंकार -बेरी में कालेज-मुख्यमंत्री मनोहर लाल
झज्जर- 20 नवंबर–हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ही घोषणा से बेरी के लोगों का दिल जीत ले गए। खास बात यह है कि हुड्डा के अपने गढ़ में दस साल में जो काम हुड्डा पूरे जिले में अनेक बार मांग रखे जाने के बाद नहीं कर सके, उसे मुख्यमंत्री ने एक झटके में मानकर विरोधियों को पटखनी देने का काम किया। किसी मंजे हुए राजनीतिज्ञ की तरह आज जनता की मांग और मंत्रियों की ताकीद को देखते हुए सीएम ने भाषण के पहले वाक्य में ही कालेज बनाने की घोषणा कर दी। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया।
रोहतक और झज्जर को हुड्डा का गढ माना जाता रहा है। 2014 में हुड्डा की सरकार बाहर हो गई थी और जनता ने भाजपा को बहुमत दिया था। इस बहुमत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर हर हलके में जाकर विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बेरी में आज हुई रैली में सीएम ने दिल खोलकर विकास के लिए राशि दी।
बेरी के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि बेरी में महिला कालेज बनाया जाए। हुड्डा सरकार के दस सालों में जितनी बार भी हुड्डा बेरी आए और सभा की तो उनके सामने यह मांग रखी गई। यहां तक की झज्जर में यह मांग रखी गई कि झज्जर में सरकारी महिला कालेज बनाया जाए।
मगर दस साल में जिले में कोई महिला कालेज की मांग पूरी नहीं हुई।
भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पहली बारे बेरी आए और पहले ही झटके में बेरी के लोगों का दिल जीत ले गए। दरअसल सीएम ने अपना भाषण आरंभ करते हुए बिना किसी लाग लपेट के सीधे कालेज बनवाने की घोषणा की, जिसका मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बाद में लोग यह कहते रहे कि दस साल में हुड्डा जिस काम को नहीं करके गए उसे मनोहर लाल ने यहां एक घंटे के प्रवास में कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बेरी की इस विकास रैली में संयोजक विक्रम कादयान ने अन्य मांगों के साथ बेरी के महिला कालेज की मांग रखी थी। इस मांग का समर्थन हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने किया। उन्हेांने कहा कि सरकार बेटियों के लिए अनेक कार्य कर रही है और बेरी में कालेज बनने से इस क्षेत्र के बहुत से गांवों को फायदा होगा।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने भी इस कालेज की ताकीद की। उन्होंने तो अपने संबोधन में यह कहा कि आज देश की सेना का प्रमुख बेरी क्षेत्र के गांव बिसान का बेटा है, यदि बेरी में महिला कालेज खुल जाए तो हो सकता है कि 20 साल बाद इस कालेज से पढ़ी कोई बेटी सेना की प्रमुख हो। इसका समर्थन स्वयं सीएम ने भी किया और कालेज की सौगात देने की घोषणा की।
इस घोषणा पर डॉ अजय धनखड़ ने कहा कि अनेक सालों से यह मांग उठती रही है, मगर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। अब इस मांग के पूरा होने से यहां की बेटियों को दूर नहीं जाना होगा।
विजय कौशिक का कहना था कि भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान यहां कालेज बनाने का वादा किया था, अब सीएम ने उसे पूरा करके बेरी के लोगों को तोहफा दिया है। इससे बेरी के आसपास के गांव की बेटियां पढ सकेंगी और उन्हें बारहवीं के बाद पढाई नहीं छोड़नी पडे़गी।
मीडिया सलाहकार
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।
9416085055