• July 29, 2016

‘हुकुम के इक्के: अब खेल भी बदला है और खिलाड़ी :- सांसद हुकुम देव नारायण यादव

‘हुकुम के इक्के: अब खेल भी बदला है और खिलाड़ी :- सांसद हुकुम देव नारायण यादव

(आज तक)————–     महंगाई पर मोदी सरकार की खिंचाई करने वालों को ये सब याद रहेगा. लोकसभा में बीजेपी के ‘हुकुम के इक्के’ ने विपक्षियों को पानी पिला दिया. मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस के साथ-साथ उन दलों पर ऐसे वार किए कि उनका गवाह पूरा देश बन गया. आइए जाने गांव की गली से हिंदुस्तान के लाल किले तक पहुंचने वाले हुकुम के धारदार बोल.1

1. राहुल गांधीजी जब बोल रहे थे, तब हम सुन रहे थे. ये लोकतंत्र का नियम है आप सुन लीजिए.

2. हमारे गुरु लोहिया ने कहा था कि लोकतंत्र का आधार बहस करना है. इसलिए आपका सुनना जरूरी है.

3. अगर आपको बीन बजाना नहीं आता तो नतीजा क्‍या निकलेगा, ये दुनिया जानती है.

4. रंजीत रंजन जी हमारी लड़ाई आपसे नहीं है. जिनके खिलाफ मैं लड़ा हूं, उन्‍हें यह अहसास कराया है कि दलित जब जागता है तो इतिहास बनाता है.

5. खड़गे जी किसी दिन बहस कर लीजिए. किसी भी विषय पर.

6. आखिर पेट्रोल डीजल से जो भी पैसे बचे, पहली बार हिंदुस्‍तान के गरीब और किसानों के हित में मोदी सरकार ने लगाया.

7. सबको सस्‍ते दर पर गैस कनेक्‍शन दिया है. अगर गरीबनी मां की तरफ किसी का ध्‍यान गया तो वो सिर्फ मोदी ही है.

8. आपने गैस, चूल्‍हा और सब्सिडी क्‍यों नहीं दी? जाके पैर न फटे बिवाई, वो क्‍या जाने पीर पराई.

9. गरीब भी देखता है…. कि राजा की आएगी बारात, सुहानी होगी रात…..पर आपके राज में ये कब हुई. ये हमारे राज में हो रही है.

10. मैं भारत के उवर्रक मंत्री को दिल से धन्‍यवाद देना चाहता हूं. मैंने उनसे कहा कि आपने डॉक्‍टर लोहिया के सपने को साकार किया है.

11. हमारे और हमारे पीएम के दिल में दर्द इसलिए है, क्‍योंकि हम गरीबनी मां के बेटे हैं.

12. लोहियाजी ने इंदिरा गांधी से दो बातें कहीं थी. पहली गरीबनी के घर से धुंआ हटा दो. दूसरा कहा था सड़क के किनारे से शौच हटा दो. तो मैं सरकार को पांच साल तक नहीं छेड़ूंगा.

13. मैं बातें लंबी-लंबी नहीं करता, क्‍योंकि मेरा दिल खौलने लगता है.

14. दवाएं सस्‍ती हुईं तो क्‍या ये महंगाई कम करने का तरीका नहीं है?

15. आप 10 साल सत्‍ता में रहे हैं. आप बताइए कितने कोल्‍ड स्‍टोरेज बनवाएं हैं? आप घडि़याली आंसू मत बहाइए. कहीं पे निगाहें कभी पर निशाना.

16. लोहियाजी का नारा था सबको मिले पानी. उसी को पूरा पीएम सिंचाई योजना कर रही है.

17. मैं किसान हूं, सिंधियाजी जब गुना से चुनाव लड़ रहे थे तब मैं वहां गया था बीजेपी कैंडिडेट के प्रचार के लिए. वहां चना ही चना दिखा. उसमें कीड़े लगे थे. आपने उसे बचाने के लिए कुछ किया? हमारे राज में ऐसा हो रहा है.

18. धीरे-धीरे चलो हे कांग्रेस पार्टी के लोगों. मेरे तर्क को आम आदमी समझेगा. रिक्‍शावाला समझेगा. हम तो जहां से आएं उनकी भाषा, उनकी भूषा कभी नहीं भूलेंगे.

19. 2019 का चुनाव आएगा फिर मोदी दिल्‍ली में बैठेगा.

20. जेटली जी ऐसे ऐसे कानून बनाए हैं, सबका दिवाला निकलने वाला है.

21. अरे दाल दलहन खोजने वाले. अरे मैं तो गांव की गली से चला हूं, हिंदुस्‍तान के लाल किले तक पहुंचा हूं.

22. हम लोगों का एक सपना था कांग्रेस हटाओ देश बचाओ. हमारा एक पड़ाव पूरा हुआ. अब आगे का सपना महंगाई को निपटाएंगे.

23. पचास वर्ष आपने राज किया है. हम इतने आंकड़ें एकट्ठा कर देंगे कि आप उसी के नीचे दब जाएंगे. महंगाई आपकी ही देन है.

24. हमें सीमेंट भी सस्‍ता दो. कपड़ा भी सस्‍ता दो. हमारी बस फसल सस्‍ती मत मांगों. गरीबों के लिए हम वो भी करने को तैयार हैं. हमें जानवरों के लिए नांद बनवानी पड़ती है.

25. आप बड़े माहिर हो खिलाड़ी बदलते हो खेल नहीं. अब खेल भी बदला है और खिलाड़ी भी. हम आए हैं नए खिलाड़ी के साथ.

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply