हिन्दू सम्मेलन के लिए बैठक संपन्न / मुरैना के स्काउट राज्य पुरूस्कार से सम्मानित

हिन्दू सम्मेलन के लिए बैठक संपन्न / मुरैना के स्काउट राज्य पुरूस्कार से सम्मानित

हिन्दू सम्मेलन के लिए बैठक संपन्न
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) –  बिराट हिन्दू सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सरस्वती स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में विगत दिवस बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 29 जनवरी को बिराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख प्रवीण तोगडिय़ा उपस्थित होंगे।

इस सम्मेलन में सभा के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री राधाकृष्ण अवस्थी, विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री गिर्राज डण्डौतिया, बजरंग दल जिला संयोजक शिवप्रताप सिंह, जिला कार्यालय प्रमुख दिनेश वर्मा, भारत शर्मा, रामनिवास शर्मा, पवन शर्मा, हरी सिंह सिकरवार, डॉ अतुल शर्मा, शैलेन्द्र तोमर, राधेश्याम गुर्जर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मुरैना के स्काउट राज्य पुरूस्कार से सम्मानित
मुरैना। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक  26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक राज्य पुरूस्कार स्काउट/गाइड अवार्ड रैली का आयोजन गांधी नगर भोपाल में किया गया, जिसमें सत्र 2014-15 में सफलता प्राप्त करने वाले स्काउट/गाइड को राज्य पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इस रैली में मुरैना जिले से 4 स्काउट सम्मानित किए गए।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त वीर सिंह यादव द्वारा बताया गया कि राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गांधी नगर भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन दीपक जोशी के कर-कमलों द्वारा स्काउट/गाइड को प्रदान किए गए।

इस पुरूस्कार व सम्मान वितरण समारोह में मुरैना जिले के 4 स्काउट शिव सिंह बजौरिया एवं भरत सिंह शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक 2 मुरैना, बारिस खान शिवाजी ओपन स्काड दल एवं फारूख खान शा.उत्कृ.उ.मा.वि. मुरैना को राज्य पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। उपरोक्त स्काउट को सम्मानित करने पर जिला संघ मुरैना के पदाधिकारी रामसेवक गुप्ता अध्यक्ष, डॉ सुरेश गुप्ता जिला मुख्य आयुक्त, डॉ दीपक कुमार पाण्डेय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्रर स्काउट, जीसी तिवारी योजना अधिकारी, आरएस तरेटिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुरैना, श्रीगोपाल परमार प्राचार्य, आरसी सिकरौडिय़ा प्राचार्य, मूलचंद गौड़ जिला सचिव, ओपी शर्मा, मुरारी लाल मावई, ओपी गुप्ता, जेपी कौशिक, सीताराम गुर्जर, अमृतलाल यादव, अतर सिंह राजपूत, भीमसेन लहरी, नरेन्द्र पिप्पल, श्रीमती ऊषा वर्मा सहित समस्त परिवारीजन मित्रगणों ने बधाई देकर नव वर्ष की बधाई भी प्रेषित की है।

Related post

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

PIB Delhi————– भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग…
“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

PIB Delhi——————- भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले 23 और 24 जनवरी…
ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

Bulletin of the Atomic Scientists  :एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार मुझसे कहा था कि राजनीति…

Leave a Reply