• May 26, 2017

हिंदू नागरिक…पाकिस्तानी अत्याचार के कारण मैं यहीं रहना चाह्ता हूं

हिंदू नागरिक…पाकिस्तानी अत्याचार के कारण मैं यहीं रहना चाह्ता हूं

झज्जर/बहादुरगढ़ खास रिपोर्ट (पत्रकार गौरव शर्मा)—–पाकिस्तान का एक नागरिक देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर में 9 महीने से डेरा डाले रहा। आईबी ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार किया।
1
यह गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के खुफिया नेटवर्क पर सवाल खड़े करती है। सवाल तो यह भी है कि इस्कॉन ने अपने यहां वेश बदलकर रहने वाले इस पाकिस्तानी ‘राजा’ का वेरीफिकेशन क्यों नहीं कराया। उसके कब्जे से दो पाकिस्तानी पासपोर्ट के अलावा भारतीय वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।

नाहरा-नाहरी रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आईबी, सीआईडी और लोकल पुलिस की टीम ने दबिश देकर वहां रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। आरोपी राजा मूलरूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत लकराना की हिंदू कॉलोनी का रहने वाला है। खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे देर रात तक पूछताछ में करते रहे ।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके पास राजा, राजेश व राजरस राजपूत के नाम से तीन आईडी बरामद हुई है। वह साल 2013 में भारत आया था और फरवरी 2017 में उसके वीजा की अवधि खत्म हो गई। पिछले पांच-छह महीने से उसने अपना ठिकाना बहादुरगढ़ में बना रखा था और वह इस्कॉन मंदिर में सेवादार बनकर रह रहा था।

ऐसे आया पकड़ में

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हाल ही में खुफिया एजेसियों ने राज्य सरकारों को वीजा खत्म होने के बाद भी ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों को चिंहित करने के निर्देश दिए थे, जिस पर आईबी और सीआईडी विभाग संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए हैं। तीन-चार दिन से खुफिया विभाग के अधिकारी इस पाकिस्तानी नागरिक पर नजर रखे हुए थे और उसकी गतिविधियां नोट कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

जांच के बाद एफआईआर दर्ज

इस्कॉन मंदिर से एक पाकिस्तानी नागरिक को पूछताछ के लिए पकड़ा है। उसके पास भारत की आईडी भी बरामद हुई है। वह 2013 में भारत आया था और फरवरी 2017 में उसके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है। छह महीने से वह मंदिर में सेवादार बना हुआ था।

आईबी और अन्य खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। –प्रदीप यादव, सिटी एसएचओ

मैं हिंदू हूं, यहीं रहना चाहता हूं

मैं हिन्दू हूं और हिंदुस्तान में रहना चाहता हूं। पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, इसलिए अब वहां नहीं जाना चाहता। मैं कोई पाकिस्तानी एजेंट नहीं हूं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो पाकिस्तान में अत्याचार सहन करने के बाद हिन्दुस्तान आ गए हैं और अब वापस नहीं लौटना चाहते। –राजरस राजपूत,पाकिस्तानी नागरिक

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply