- May 10, 2017
हिंगोनिया गौशाला का निरीक्षण –न्यायाधीश श्री महेश चन्द्र शर्मा
जयपुर ———–राजस्थान उच्च न्यायलय के न्यायाधीश श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बुधवार को हिंगोनिया गौशाला का निरीक्षण कर गायों के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
न्यायाधीश श्री शर्मा ने आधा दर्जन से अधिक बाड़ों का निरीक्षण कर संधारित किए जा रहे पशुओं के लिए छाया,पानी,साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
हिंगोनिया गौशाला का संचालन कर रहे अक्षय पात्र के अध्यक्ष श्री रतनाकर गोविन्द दास ने बताया कि गौशाला में 44 बाड़ें है जिनमें 13 हजार 400 पशुआेंं का संधारण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन,नगर निगम आयुक्त श्री नवीन जैन,जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री वैभव गैलरिया, सहित पशुपालन विभाग,स्वायत्त शासन, वन्यजीव,वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी भी अपस्थित थे।