सिट्रस फलों की 24 किस्में तैयार—प्रमुख शासन सचिव, कृषि

सिट्रस फलों की 24 किस्में तैयार—प्रमुख शासन सचिव, कृषि

जयपुर————-कृषि विभाग की शासन सचिव श्रीमती नीलकमल दरबारी ने बताया कि कोटा के निकट नान्ता में स्थित सिट्रस फ्रूट्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सिट्रस फलों की 24 किस्में तैयार की जा रही हैं। उन्होने बताया कि वर्ष 2014-15 में विधिवत रूप से प्रगति में आई यह परियोजना सिट्रस फलों की पौध तैयार करने एवं बागवानी प्रबंधन में तेजी से अत्याधुनिक केंद्र बन चुका है। 6.8 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस सेंटर का प्राथमिक उद्देश्य सिट्रस फलों की पौध तैयार करना है।

उन्होनें बताया कि यहां विकसित की जा रही पौध की विविध किस्मों में क्लेमेंटाइन, मिशेल डेजी, किन्नू, नागपुर मंडरिन, नागपुर सीडलैस, जफ्फा एवं अन्य शामिल हैं।

श्रीमती दरबारी ने कहा कि इन फलों को तैयार करने के लिए प्लांट डवलपमेंट एवं बागवानी प्रबंधन इजराइली तकनीक पर किया जा रहा है, जैसे कि सिंचाई के लिए मल्च, ड्रिप व रिज बेड सिस्टम। बहुत ही कम समय में इस सेंटर द्वारा प्रतिवर्ष 50,000 पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

सेंटर द्वारा रोगमुक्त व उच्च गुणवत्ता वाली पौध के उत्पादन का लक्ष्य काफी हद तक हासिल कर लिया गया है। यहां ग्लोबल मार्केट में निर्यात के लिए उपयुक्त सिट्रस फलों की नई किस्में बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।

केंद्र का लक्ष्य बागवानी कार्यों में मशीनीकरण को बढ़ावा देना भी है। इंटेंसिव हॉर्टिकल्चर तकनीकें विकसित करना, पोस्ट हार्वेस्ट व वैल्यू एडिशन टेक्नोलॉजीज तथा फॉटगेशन व इरिगेशन मैनैजमेंट तकनीकों के बारे में जागरूकता लाना इसके दीर्घकालिक लक्ष्य हैं।

प्रमुख शासन सचिव, ने बताया कि इस माह के अंत में कोटा में आयोजित किए जाने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) में इस सेंटर द्वारा इस क्षेत्र की सिट्रस फ्रूट इंडस्ट्री को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त ‘ग्राम‘ में निवेशकों द्वारा पोस्ट हार्वेस्ट प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट्स की संभावना को भी तलाशा जाएगा।

निदेशक, श्री विजय पाल सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में प्राथमिक नर्सरी (प्लांट ग्राऋृफ्टग), द्वितीय नर्सरी, प्रोटेक्टेड मदर ब्लॉक (मदर प्लांट्स के पोषण), ओपन मदर ब्लॉक (ग्रीन हाउस के बाहर स्थित मदर प्लांट्स) और रूट स्टॉक एवं इंटर स्पेस के दो डेमोंस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

श्री सिंह ने जानकारी दी कि यह सेंटर इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है, जिसका मानना है कि सिट्रस फलों का उत्पादन इस क्षेत्र की विशेष ताकत है। क्षेत्र की जलवायु संतरे के बागों के लिए उपयुक्त है।

’नागपुर संतरे’ के मामले में कोटा संभाग राज्य के कुल उत्पादन में 98 प्रतिशत योगदान दे रहा है। हालांकि यहां पर अधिकांश संतरे नागपुर किस्म हैं, लेकिन यहां संतरे की जफ्फा, वैलेंसिया और डेजी जैसी नई किस्मों की शुरूआत की भी संभावना है।

संतरे की पोस्ट हार्वेस्टिंग ग्रेडिंग, वैक्सिंग व पैकेजिंग से संबंधित प्रोजेक्ट्स में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। संतरे के उत्पादन में मजबूत स्थिति के साथ कोटा संभाग (झालावाड़ जिला राज्य का सबसे बड़ा उत्पादक है) स्थानीय स्तर पर पौधों की पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग के कार्यों में बहुत संभावनाएं हैं। विभाग द्वारा ‘राज संतरा‘ के रूप में उत्पाद की मार्केटिंग के बारे में विचार किया जा रहा है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply