हरिद्वार में ’गंगा दशहरा’ व ’निर्जला एकादशी पर्व’ –विशेष दिशा निर्देश

हरिद्वार में ’गंगा दशहरा’ व ’निर्जला एकादशी पर्व’ –विशेष दिशा निर्देश

देहरादून ———-पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री अजय रौतेला ने बताया कि दिनांक 12 जून व 13 जून 2019 को हरिद्वार में ’गंगा दशहरा’ व ’निर्जला एकादशी पर्व’ पर अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत यात्रीगण एवं श्रृद्धालुओं को निम्न वैकल्पिक मार्ग को अपनाने के सुझाव दिये गये हैं।

उन्होंने इस सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति में बताया है कि

ऽ मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से आ रहे यात्री जिन्हें बद्रीनाथ व केदारनाथ जी की यात्रा पर जाना है वे मुजफ्फरनगर मीरापुर बिजनौर होते हुए कोटद्वार से श्रीनगर मार्ग होते हुए जा सकते हैं।’

ऽ मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से यमुनोत्री गंगोत्री जाने वाले यात्री मुजफ्फरनगर से देवबंद गागलहेड़ी मिर्जापुर विकासनगर यमुना ब्रिज डामटा होते हुए जा सकते हैं।

ऽ मेरठ, दिल्ली व एनसीआर से मसूरी के ओर आ रहे यात्री मुजफ्फरनगर से देवबंद होते हुए मोहंड देहरादून से मसूरी जा सकते हैं।

ऽ चंडीगढ़, पंजाब से यमुनोत्रीगंगोत्री जाने वाले यात्री पांवटाविकासनगरयमुना बिज्र डामटा होते हुए यमुनोत्रीगंगोत्री जा सकते हैं।

ऽ चंडीगढ़, पंजाब से बद्रीनाथ केदारनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री पांवटा विकासनगर देहरादून भानियावाला नटराज चैक से बद्रीनाथकेदारनाथ व हेमकुंड साहिब जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों/श्रृद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।

उपरोक्त दिये गये मार्गो के उपयोग से घंटो जाम से बचा जा सकता है व यात्रा भी सुगम एवं सरल तरीके पूर्ण की जा सकती है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply