• May 27, 2018

हम फिट तो इंडिया फिट उपायुक्त सोनल गोयल ( पहली ब्यूरोक्रेट)

हम फिट तो इंडिया फिट  उपायुक्त सोनल गोयल ( पहली ब्यूरोक्रेट)

झज्जर—- डीसी सोनल गोयल ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की हम फिट तो इंडिया फिट मुहिम को आगे बढ़ाते हुए झज्जर में राहगीरी इवेंट के दौरान एरोबिक्स करते हुए अपना वीडियो टवीटर हैंडल पर अपलोड करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह, डीसी जींद, नगर निगम गुरूग्राम के कमिश्नर तथा राहगीरी इवेंट को पॉपुलर बनाने वाली सारिका पांचा को फिटनेस चैलेंज दिया है।
Capture-21
जींद के डीसी अमित खत्री, गुरूग्राम नगर निगम कमीश्नर यशपाल खत्री तथा सारिका पांडा ने डीसी सोनल गोयल के फिटनेस चैलेंज को अपने ट्वीटर हैंडल पर स्वीकार भी कर लिया और शीघ्र ही अपने हैंडल पर अपनी फिटनेस को साबित करने वाले वीडियो अपलोड करने की बात भी कही है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हम फिट तो इंडिया फिट कैंपेन के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, बॉक्सर एमसी मैरी कॉम, पहलवान सुशील कुमार, दंगल गर्ल बबीता फौगाट जैसी देश की दिग्गज हस्तियां फिटनेस चैलेंज को आगे बढ़ा रही है।

सोनल गोयल हरियाणा की पहली ब्यूरोक्रेट है जिन्होंने इस मुहिम से जुड़ कर अपने वरिष्ठ व सहयोगी अधिकारियों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरुकता पैदा करने का चैलेंज दिया है।

बता दे कि शनिवार की शाम को झज्जर शहर में आर्य नगर कॉलोनी की मेन रोड पर जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित किए जा रहे सवेरा स्कूल के सामने

राहगीरी : अपनी राहें-अपनी आजादी इवेंट का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी सोनल गोयल, एसपी पंकज नैन, एडिशनल एसपी लोकेंद्र सिंह, एएसपी शशांक कुमार, एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी एवं सीटीएम अश्विनी कुमार, डीडीपीओ विशाल कुमार, नपा चेयपर्सन कविता नंदवानी, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, भाजपा नेत्री सुनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में जिला के विशिष्टजनों ने भागीदारी की।

डीसी सोनल गोयल ने पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश देते हुए इवेंट का शुभारंभ किया। डीसी के साथ ही एसपी पंकज नैन तथा एडीसी सुशील सारवान ने पौधे लगाए। इवेंट में सलमान खान अभिनीत सुल्तान फेम दीपक कपूर, हरियाणवी कलाकार एवं वेब सीरिज कुणबा धर्में का से पॉपुलर जोगेंद्र कुण्डू, भिवानी से आए मिमिक्री आर्टिस्ट अमित वर्मा तथा युवा सिंगर शिवम कपूर की धमाकेदार परफोर्मेंस ने राहगीरी के जोश को दोगुना कर दिया।

मिनी ओलंपिक से संबंधित खेल मुकाबलों में भागीदारी करने वाले युवाओं का जोश देखते ही बना। डीसी सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन ने एरोबिक्स इवेंट में खुद पार्टिसिपेट करते हुए शहर वासियों को फिट रहने का संदेश दिया। इतना ही नहीं रस्साकशी तथा हथौड़े से टायर को मार कर अपनी फिटनेस दिखाकर डीसी व एसपी ने राहगीरी के असल मकसद को नगर वासियों के साथ सांझा किया। इवेंट में बॉक्सिंग कोच हितेश ने भी वार्म अप सेशन के जरिए युवाओं को फिटनेस के मंत्र बताए।

इवेंट के दौरान इंटर स्कूल कम्पटीशन भी आयोजित हुआ, शनिवार की देर रात तक चले कंप्टीशन में एचडी स्कूल साल्हावास की टीम चैंपियन रही। वहीं स्कॉलर्स ग्लोबल स्कूल की टीम दूसरे तथा वैदिक कन्या स्कूल झज्जर की टीम तीसरे स्थान पर रही।

इवेंट में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल झज्जर की टीम ने भी अपनी परफोर्मेंस दर्शक दीर्घा से भरपूर तालियां बटोरी। इन टीम के अतिरिक्त इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले स्कूलों में गवर्नमेंट हाई स्कूल धौड़, संस्कारम स्कूल, तथा गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल जहाजगढ़ की कल्चरल टीम ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ढिल्लो, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव मलिक, डीएफओ सुंदर सांभरिया, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डीईओ सतबीर सिंह सिवाच, जिला सांख्यिकी अधिकारी अश्विनी मित्तल, एमई नपा भारत भूषण, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, फायर अधिकारी बिजेंद्र डागर, जिम्नास्टिक कोच संधूबाला, एथलेटिक्स कोच पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply