हत्या व लूट : कब अपराधियो तक पहुॅच पायेगी पुलिस ?

हत्या व लूट : कब  अपराधियो तक पहुॅच पायेगी पुलिस ?

शिकोहावाद (बनवारी लाल कुशवाह) – शिकोहावाद नगर के सागर इन्क्लेव मे लोकगायक प्रेमशंकर शास्त्री की रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद एटा रोड पर आनन्द बाबू के यहाॅ भी डकैतो ने मौत के घाट उतार दिया गया। रोजाना शिकोहावाद में फायरिंग ,चोरियाॅ एवं अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है आये दिन कहीं न कहीं वारदातों को अपराधी अन्जाम दे रहे हैं वहीं पुलिस को एक के बाद एक मिल रही चुनौती से पुलिस परेशान हैं वहीं शिकोहावाद वासियों में भी भय व्याप्त है वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्तन नजर आ रहे हैं।

धन सम्पन्न लोग व व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं। लगातार हो रही घटनाओ से शिकोहावाद थर्राया गया है। पुलिस मौके पर पहुच कर घटना को अंजाम देने वाले पर शिकंजा कसते हुये पकड़ने की बात कहती है। वही प्रशासनिक अधिकारी भी आश्वासन देने के वाद पल्ला झाड लेते है।  इसी माह में दर्जनों घटनाओं को अन्जाम दिया कहीं लूट तो कहीं हत्याये की घटनायें न्यूज की हैडलाइन बन रही हैं। लेकिन अभी तक किसी भी घटना को पुलिस ने खुलासा नही कर पायी है। तभी तो कहते है अपराधियो को नही रहा है पुलिस का भय। आखिरकार कब तक कर पाती है पुलिस ये खुलासे ? क्या अपराधियो तक पहुॅच पायेगी पुलिस ? आखिर कब तक होती रहेगी ये घटनाये ? यह तो समय बतायेगा कि आखिर पुलिस इन खुलासो को कब कर पाती है।

पिछले चर्चित हत्याकाण्ड।
1- 22 अगस्त को सपा नेता रामरतन पुत्र टोढींसिंह , 60 निवासी माधौगंज रेलवे क्रासिंग के यहाॅ डकैती ,लाखो का सामान व दोनालू बन्दूक ले गये तथा रामरतन की हत्या की गयी।
2- 7 सितम्बर को नाविर पुत्र साविर निवासी एटा रोड की हत्या
3- 17 सितम्बर को पवन यादव निवासी कन्थरी की मैनपुरी रोड पर पत्थर से कुचलकर हत्या
4- 18 सितम्बर को एटा रोड निवासी अशोक कुमार की घर में घुसकर हत्या।
5- 11 अक्टूबर कटरा बाजार स्थित दर्जी गली में युवक शहजाद (42) पुत्र सद्दीक निवासी तेली गली की पटियाला टेलर्स की हत्या।
6- 18 अक्टूबर को सागर इन्क्लेव मे लोकगायक प्रेमश्ंाकर शास्त्री की रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
7- 22 अक्टूबर को आनन्द बाबू निवासी एटा रोड के यहाॅ डकैती व हत्या।

पिछले माह हुई चोरी व डकैती
1- 21 सितम्बर को सूबेदार मेजर दलवीर सिंह से 20हजार लूटे तथा दूसरी घटना स्टेशन रोड पर रामभजन पुत्र रामसिंह निवासी आशा थाना दन्नाहार से 35 हजार लूटे।
2- 22 सितम्बर को कृष्णा मोबाइल सुभाष तिराह से लाखों का सामान चुराया गया।
3- 23 सितम्बर को वेदपाल सिंह पैट्रोल पम्प स्वामी से 2 लाख 60 हजार लूटकर ले गये। दूसरी घटना सूरजसिंह निवासी कन्थरी से 1 लाख रूपये का बैग उठाया गया।
4-26 सितम्बर को मौहल्ला खत्राना में हृदयनारायण के मकान से लाखों की चोरी ।
5- 29 सितम्बर को आई जी नवनीत सिकेरा के घर में घुसकर वाहनों का सामान चुराना।
6-20 अक्टूबर मनोज निवासी मिश्राना की दुकान से चोरी ।
7- 25 अक्टूबर को पिथनपुर में अरविन्द कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह ;40द्ध के यहाॅ डकैतो ने मारपीटकर पाॅच घायल किये । इसमें एसपी ने चैकी प्रभारी बीट सिपाही और थानाध्यक्ष को निलंम्बित किया। दूसरी घटना इटौली में भी चोरी । तीसरी घटना शंकरपुरी की है जिसमें प्रकाश चन्द्र पुत्र रामलाल सर्राफा वाले के यहाॅ लाखो का सामान चुराया गया।

Related post

कोविड-19 के बाद के तीव्र परिणाम (पीएएससी) वाले 475 रोगियों की पहचान

कोविड-19 के बाद के तीव्र परिणाम (पीएएससी) वाले 475 रोगियों की पहचान

KASHMIR TIMES : नई दिल्ली: एक नए अध्ययन में कई कोविड संक्रमणों और लंबे कोविड के…
कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में HMPV मामलों का दस्तावेजीकरण

कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में HMPV मामलों का दस्तावेजीकरण

मृत्युंजय कुमार, कंचन भारद्वाज और मिर्जा सरवर बेग Kashmir Times———– पिछले कुछ हफ़्तों में, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…
आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास

आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या के दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दो अलग-अलग अपीलों को स्वीकार करने के लिए सुनवाई शुरू की, एक…

Leave a Reply