• January 4, 2019

सड़क, पानी व बिजली की प्राथमिकता से समस्या का निस्तारण करेंगे- जिला कलक्टर

सड़क, पानी व बिजली की प्राथमिकता से समस्या का निस्तारण करेंगे- जिला कलक्टर

प्रतापगढ़——– भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को विधिवत श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करके जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट प्रतापगढ़ का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने पद भार ग्रहण करवाया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्हांेने प्रतापगढ़ की ज्वलंत समस्या सड़क, पानी, बिजली, गल्र्स काॅलेज आदि ग्रामीणो की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारण करने का प्रयास रहेगा।

उन्हांेने कहा कि जन आकांक्षाआंे को पूरा करने के लिये उनको जानकर समझकर, विकास की जो गती है उसको आगे बढ़ाने, जनसमस्याआंे व सार्वजनिक समस्याएं जो सबके लिये जरूरी है, उसको पहचान कर निस्तारण करने की प्राथमिकता रहेगी। जिला कलक्टर का पद भार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर से योजनाओं एवं अन्य जानकारी ली। इस अवसर पर उन्हांेने गणतंत्र दिवस व कांठल महोत्सव समारोह की भी चर्चा की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से उपर वाले बच्चांे को नवाचार कर पुस्तक भेंट करने को कहा। उन्हांेने कांठल महोत्सव समारोह पर प्रारंम्परिक खेल चित्तौलिया, गुल्ली डंडा आदि का आयोजन करने को भी कहा।

जिला कलक्टर श्री राजपुरोहित बीकानेर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग व पंचायतीराज विभाग के निदेशक (बीकानेर) पद से स्थानान्तरण होकर प्रतापगढ़ में पदस्थापित हुए। श्री राजपुरोहित इससे पूर्व सरकारी क्षेत्र, विशेष निदेशक (द्वितीय)(निरीक्षण), सहायक राजस्व विभाग जयपुर, सरदार पटेल पुलिस विश्व विद्यालय में रजिस्ट्रार, सुरक्षा और सामाजिक न्याय विभाग जोधपुर, एडिशनल कमिश्नर, एक्साईज डिपार्टमेंट जोधपुर, प्रबंधक निदेशक, एससी/एसटी वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर, सामान्य प्रबंधन एस.सी. विकास निगम जयपुर, अपर कमिश्नर, फूड सिविल सप्लाई और कंस्यूमर अफेयर एंड एक्स-आॅफिस डायरेक्टर, कंस्यूमर अफेयर, जेपीआर, सचिव विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर, डायरेक्टर ओरियन्टल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर, रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, परियोजना प्रबंधक एस.सी. विकास निगम जोधपुर, कमिश्नर, म्यूनिसिपल काॅर्पोरेशन जोधपुर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर, डीवाई कमिश्नर देवस्थान जयपुर व मुख्यालय उदयपुर, जिला आपूर्ति अधिकारी बीकानेर, डीवाई डायरेक्टर प्रोटेक्टिव लेजिस्लेशन टीएडी उदयपुर, परियोजना प्रबंधक अनूसचित जाति विकास निगम उदयपुर व राजसमंद, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाली, अतिरिक्त जिला कलक्टर पाली, नागोर, प्रतापगढ़ व उपखण्ड अधिकारी भीम (राजसमंद), सिरोही सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदांे पर अपनी सेवाएं दे चुके है।

इस अवसर पर जिला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी, मीडियाकर्मी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply