• January 4, 2019

पंचायती राज संस्थाओं को हरियाणा ने सशक्त व सक्षम बनाया– : कौशिक

पंचायती राज संस्थाओं को हरियाणा ने सशक्त व सक्षम बनाया– : कौशिक

बहादुरगढ़——विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शिक्षित पंचायतों का गठन करके हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त व सक्षम बनाने का काम किया है। आज पूरा देश हरियाणा राज्य के इस कदम को अनुकरणीय बनाया है। विधायक कौशिक गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सचिव डी.एम.पटेल के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रहे थे।

विधायक नरेश कौशिक ने हरियाणा विधानसभा की लोकल बॉडी एवं पंचायती राज कमेटी के चेयरमैन अंबाला से विधायक असीम गोयल, भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य सदस्यगण के साथ गुजरात विधानसभा का दौरा किया।

उन्होंने विधानसभा सचिव के साथ हुई मुलाकात में हरियाणा विधानसभा व गुजरात विधानसभा की नियमावली के साथ ही शहरी निकाय व पंचायती राज संबंधित नियम व कानून को लेकर विचार सांझे किए। दोनों प्रदेशों की विधानसभा की कार्यशैली को भी सांझा करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि हरियाणा विधानसभा में पंचायती राज कानून को प्रभावी ढंग से पालन करते हुए देश के इतिहास में शिक्षित पंचायतों का नया अध्याय जोडऩे का काम किया है जिसके फलस्वरूप पढ़ी लिखी सक्षम ग्राम पंचायतें विकास में सहभागी बन रही हैं।

नगर निगम चुनाव में भी मेयर पद के लिए सीधे चुनाव कराकर एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने विधानसभा कार्यालय में गुजरात मॉडल को लेकर भी जानकारी हासिल की और कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज समान विकास की विचारधारा के साथ काम हो रहे हैं। भाजपा सरकार विकास के प्रारूप को सामने रखते हुए नेक नीयत व ईमानदारी के साथ सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य हो रहे हैं। हरियाणा विधानसभा में गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन कानून को विधानसभा में पारित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply