• May 25, 2017

स्वर्ण पदक– एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियन संजय

स्वर्ण पदक– एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियन संजय

बहादूरगढ (गौरव शर्मा)——- थाईलैंड के बैंकाक में हुई एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गांव मांडौठी निवासी संजय ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। संजय के पदक जीतने की खुशी में ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया है।
BULAD PAHLWAN

संजय ने कीनिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई किया है। संजय की जीत का पूरे शहर में जश्र मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि वीरेंद्र उर्फ बुल्लड़ पहलवान व दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल रहे।

वीरेंद्र बुल्लड़ ने बताया कि 20 से 23 मई तक बैंकाक में एशियन यूथ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गांव मांडौठी के संजय ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

प्रतियोगिता के लिए संजय ने कोच नवीन की देखरेख में अभ्यास किया था, जिसकी बदौलत संजय ने 45.30 मिनट के समय में लक्ष्य को पार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजय के स्वर्ण पदक जीतने की वजह से पूरे गांव में खुशी का माहौल है । ग्रामीण संजय को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गए और वहीं से ढोल नगाड़ों के साथ संजय को खुली जीप से गांव लाये ।

ट्रैक्टर-ट्राली में बैठाकर संजय का विजयी जुलूस निकाला गया तथा इसके बाद ग्रामीणों ने उसे नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया।

बुल्लड़ पहलवान ने संजय को 11 हजार, टैणी प्रधान ने 3100 और अन्य अतिथियों ने भी 1100-1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इस मौके पर भूप सिंह दलाल, रमेश दलाल, संजय के कोच नवीन आदि मौजूद थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply