• July 11, 2018

स्वरोजगार के लिए मुद्रा व स्टैंड अप इंडिया योजना : सुशील सारवान, एडीसी

स्वरोजगार के लिए मुद्रा व स्टैंड अप इंडिया योजना : सुशील सारवान, एडीसी

बहादुरगढ़——–एडीसी सुशील सारवान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियांवयन बेहतर ढंग से करते हुए पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। आमजन से जुड़ी योजनाओं के फलीभूत होने से ही हम आर्थिक विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं।

श्री सारवान बहादुरगढ़ खंड के अधिकारियों के साथ चल रही आर्थिक विकासात्मक योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने विस्तार से परिवर्तन योजना के बारे में भी अवगत कराते हुए अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत की।

एडीसी सुशील सारवान ने कहा कि झज्जर जिला उपायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सरकार की ओर से शुरू की गई परिवर्तन योजना के तहत मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया व डीआरआई सहित अन्य आर्थिक विकास की दिशा में उठाए जाने वाले पहलुओं पर भी प्रशासन का पूरा फोकस है और टीम वर्क के रूप में सभी को सहयोगी बनाते हुए जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुद्रा के तहत 10 लाख रूपए तक का ऋण सरकार की ओर से दिया जा रहा है, स्टैंड अप के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचत जनजाति व महिलाओं के लिए 10 लाख रूपए से एक करोड़ रूपए तक की ऋण सुविधा तथा डीआरआई के तहत जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए 15 हजार रूपए तक की आर्थिक सहयोग राशि स्वरोजगार के प्रति आगे बढऩे के लिए सहयोग स्वरूप दी जा रही है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सके।

उन्होंने एलडीएम से तीनों आर्थिक विकास के मद्देनजर शुरू की गई योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए जरूरतमंद तक अपनी पहुंच बनाएं।

उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर के साथ ही लोगों को सरकार की इन योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने चीफ एलडीएम को इस प्रोजेक्ट पर पूरी सजगता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि योजना का लाभ सही मायने में जरूरतमंदों को समय पर मिल सके।

बैठक में एसडीएम जगनिवास ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द आर्थिक विकास की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं और अगले सप्ताह समीक्षात्मक बैठक में फिर से इन योजनाओं पर चर्चा होगी और स्टेटस के अनुरूप कार्य का अवलोकन होगा। इस मौके पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के संबंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply