स्वच्छता शिकायत निवारण सीआरएमएटी मोबाईल ऐप – मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका

स्वच्छता शिकायत निवारण सीआरएमएटी मोबाईल ऐप – मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका

हिमाचलप्रदेश ——— मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका ने आज यहां सचिवालय में स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों तथा इनके निवारण से सम्बन्धित बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) द्वारा विकसित सिटीजन रिपोस्टिंग एण्ड मैनेजमेंट टूल (सीआरएमएटी) मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया।

श्री फारका ने कहा कि सीआरएमएटी एक शिकायत निवारण ऐप है जो नगर एवं कस्बे की स्वच्छता एवं कचरे के निपटारे से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई तथा निवारण के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ऐप लोगों की सफाई सम्बन्धी समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सम्बन्धित क्षेत्र में कूड़ा कर्कट का फोटो/चित्र खींच कर इस ऑन-लाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इस ऐप की मुख्य विशेषता यह है कि ऐप लिए गए चित्र के वास्तविक स्थल गांव व क्षेत्र का नाम सहित प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है, जिसे किसी भी स्मार्ट फोन पर डाऊनलोड किया जा सकता है।

श्री फारका ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में स्वच्छता से सम्बन्धित कोई भी चित्र लेकर ऐप पर अपलोड कर सकता है। शिकायत मिलते ही ऐप स्वयं, सम्बन्धित अधिकारी को तुरंत संदेश भेजता है।

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल स्वच्छता एवं कचरे से सम्बन्धित मामलों के शिकायत निवारण के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि ऐप स्वच्छता व कचरा से सम्बन्धित मामलों निवारण में ही नहीं बल्कि सड़कों के अवरूद्व व क्षतिग्रस्त होने की स्थिति तथा अन्य समस्याओं के निवारण में भी सहायक सिद्ध होगा।

बीबीएनडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री ललित जैन ने मुख्य सचिव को सीआरएमएटी ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस अवसर पर बीबीएनडीए के विश्राम गृह की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली से भी मुख्य सचिव को अवगत करवाया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply