• September 22, 2016

30 हजार बच्चों का लक्ष्य– 3 दिवसीय पोलियो रोधी अभियान 25 सिंतबर से : उपायुक्त

30 हजार बच्चों का लक्ष्य– 3 दिवसीय पोलियो रोधी अभियान 25 सिंतबर से  : उपायुक्त

झज्जर, 22 सिंतबर। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 25,26 व 27 सितंबर को पोलियो रोधक खुराक पिलाई जाएगी। उपायुक्त आर सी बिढ़ाण की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने को लेकर उठाए जाने वाले कदमों की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वे सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। 22-dc-1

उन्होंने बताया कि हालांकि देश पूर्णतया पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त देश बनाने में हर शख्स का सक्रिय योगदान है। 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस अभियान के सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत कर प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने ईंट भट्ठों व मलिन बस्तियों में छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में सिविल सर्जन डा.रमेश धनखड़ ने उपायुक्त को बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 25 सिंतबर को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथ पर तथा 26 व 27 सिंतबर को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में एक लाख 30 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 665 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें सभी गांवों में कार्य करेंगी।

उन्होंने बताया कि निर्धारित बूथों पर 570, मोबाइल बूथ के लिए 65 व ट्रांजिट में 30 टीमें कार्य करेंगी। इन टीमों के लिए 168 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। बैठक में नगराधीश विजय सिंह, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, एसडीएम बेरी अजय चोपड़ा सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply