स्वच्छता को मानसिकता बनायें

स्वच्छता को मानसिकता बनायें

भोपाल ——— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वालों का उत्साह बढ़ाये। स्वच्छता को मानसिकता बनायें। संकल्प लें कि अपने शहर, अपने मोहल्ले – कॉलोनी को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नगर निगम द्वारा स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने नगर निगम द्वारा दस नम्बर मार्केट में महिला जन-सुविधा शी-लाउंज का लोकार्पण कर आठ स्वच्छता रथ और दो सीएनडी वेस्ट वाहन को हरी झंडी दिखायी। मुख्यमंत्री ने 45 जन सुविधा केन्द्र और 50 सामुदायिक सुविधा केन्द्र का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे भारत के शहरों में स्वच्छता की स्पर्धा चल रही है। स्वच्छ और स्वस्थ शहर के लिये मानसिकता बदलनी होगी। जहाँ स्वच्छता है वहाँ स्वास्थ्य और समृद्धि होती है। इंदौर और हरदा जिले खुले में शौचमुक्त बन चुके हैं। अब भोपाल को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये अभियान चलायें। रहवासी संघों में स्वच्छता की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक स्वच्छ वार्ड को मुख्यमंत्री अधोसंरचना से विकास के लिये अतिरिक्त राशि दी जायेगी। स्वच्छता और समृद्धि का गहरा संबंध है। गरीबों के लिये गरीब कल्याण एजेन्डा घोषित किया जायेगा। अगले दो वर्ष में गरीबों के लिये शहरी क्षेत्र में 5 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में 10 लाख मकान बनाये जायेंगे।

वर्ष 2022 तक प्रदेश के हर गरीब के पास अपना मकान होगा। गरीबों के लिये मानवीयता के दृष्टिकोण से कार्य करें। शहर के नालों को गहरा करने की योजना बनायें। श्री चौहान ने कार्यक्रम में स्वच्छता का संकल्प दिलाया तथा स्वच्छता की शपथ पर हस्ताक्षर किये।

महापौर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल के 18 वार्ड खुले में शौचमुक्त हो गये हैं। आगामी दिसम्बर तक सभी वार्ड को खुले में शौचमुक्त किया जायेगा। शहर के अन्य बाजारों में भी शी-लाउंज बनाये जायेंगे। शहर के सभी वार्ड में से स्वच्छता की दृष्टि से श्रेष्ठ वार्डों तथा परिसरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

स्वच्छता के लिये श्रेष्ठ वार्डों को 21 लाख रूपये का प्रथम, 11 लाख का द्वितीय तथा 5 लाख रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इसी तरह श्रेष्ठ परिसरों को एक लाख रूपये का प्रथम, 51 हजार रूपये का द्वितीय तथा 21 हजार का तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम को सांसद श्री आलोक संजर और विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता के लिये बेहतर कार्य करने वाली दो संस्था आई-क्लीन तथा सकारात्मक सोच संगठन का सम्मान किया। उन्होंने ‘डॉक्टर आपके द्वार’ टूल किट का विमोचन तथा कन्या-पूजन भी किया। कार्यक्रम में एसएल ग्रुप और नगर निगम के बीच वेस्ट मेनेजमेंट के लिये एमओयू हुआ।

भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री मोहम्मद सगीर, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद, रहवासी संघों, महिला संघ और व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। आभार नगर निगम सभापति डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने माना।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply