- March 25, 2015
स्टेट स्पाइनल इन्जरी सेन्टर की स्थापना
जयपुर -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्टेट स्पाइनल इन्जरी सेन्टर स्थापित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इस सेन्टर की स्थापना के लिये 2 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि के उपकरण खरीदने के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं।
श्री राठौड़ ने मंगलवार को विधानसभा में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने स्टेट स्पाइनल इन्जरी सेन्टर की स्थापना करने के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के साथ ही सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आवश्यक आधारभूत ढांचा तैयार करने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्टेट स्पाइनल इन्जरी सेन्टर में आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ ही चिकित्साकर्मियों को भी तैनात किया जायेगा। इस सेन्टर के लिये चिकित्सालय परिसर में अलग से शैयाओं की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे.सी. महान्ति, प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री सुदर्शन सेठी, संयुक्त सचिव डॉ. एस.पी. सिंह, सवाईमानसिंह मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।