पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण

पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरण रिजीजू ने कहा कि सरकार पुलिस व्यवस्था के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है। श्री रिजीजू आज 23वीं अखिल भारतीय फोरेन्सिक साइंस कान्फ्रेंस के समापन और भोपाल में बनने वाली केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

indexश्री रिजीजू ने कहा कि 53 करोड़ की लागत से बनने वाला सीएफएसएल आधुनिक और उत्कृष्ट संस्थान बनेगा। इसके भवन को अगले 21 माह में एनबीसीसी द्वारा बना दिया जायेगा। उन्होंने कान्फ्रेंस में शोध-पत्र प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिकों और प्रतिभागियों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि फोरेन्सिक साइंस के क्षेत्र में तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। सम्पूर्ण जीवन में किये कार्य पर एक लाख, अनुसंधान के लिये 50 हजार और युवा वैज्ञानिक के लिये 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

श्री गौर ने कहा कि दो-दिवसीय कान्फ्रेंस में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने की दिशा में विधि विज्ञान के योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई है। इसका लाभ पुलिस अधिकारियों को मिलेगा। श्री गौर ने कहा कि भोपाल में केन्द्र सरकार द्वारा सीएफएसएल बनाने से प्रदेश को लाभ मिलेगा। इससे इस क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों को अवसर भी मिलेगा।

कान्फ्रेंस में प्रस्तुत शोध-पत्रों में से ज्यूरी द्वारा चयनित उत्कृष्ट शोध-पत्रों को प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश एफएसएल के डायरेक्टर श्री आर.के. दुबे ने विस्तृत प्रतिवेदन दिया। अतिथियों ने बनने वाली सीएफएसएल की प्रतिकृति का भी अवलोकन किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply