स्टील फेब्रिकेशन वर्क्स की मालकिन श्रीमती ज्योति सोनी

स्टील फेब्रिकेशन वर्क्स की मालकिन  श्रीमती ज्योति सोनी

भोपाल :(आनंद मोहन गुप्ता)——–श्रीमती ज्योति सोनी छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में एक साधारण परिवार की मुखिया है। बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त की है। आर्थिक उत्थान के लिये इन्होंने स्व-रोजगार का रास्ता चुना। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों से संपर्क करने पर इन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई।

विभाग के अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलने पर ज्योति ने छिन्दवाड़ा शहर के सिवनी प्राणमोती क्षेत्र में स्टील फेब्रिकेशन वर्क्स का प्रोजेक्ट तैयार कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की छिन्दवाड़ा शाखा में 95 लाख रूपये लागत का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैंक द्वारा इस परियोजना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर राशि उपलब्ध कराई गई।

अब यह स्टील फेब्रिकेशन वर्क्स परियोजना एक सफल उद्यम के रूप में संचालित है। ज्योति सोनी अपने उद्यम की सफलता के लिये कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करती है। इन्हें परिवार के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। अब ज्योति अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही लोन की प्रति माह 1.50 लाख रूपये की मासिक किश्त का भुगतान कर रही है और प्रति माह 2 लाख रूपये की मासिक आय भी प्राप्त कर रही है।

इस उद्योग के स्थापित होने से ज्योति के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो गई है। इतना ही नहीं, ज्योति अपने उद्योग में अन्य 10 व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध करा रही है। इस आत्मनिर्भरता और आर्थिक सुदृढ़ता से ज्योति, उसका परिवार और इस उद्यम में रोजगार प्राप्त कर रहे 10 अन्य व्यक्ति एवं उनके परिवार बहुत प्रसन्न हैं।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply