श्रीमती रेखा पन्द्राम जैविक खेती में आत्म निर्भर

श्रीमती रेखा पन्द्राम जैविक खेती में आत्म निर्भर

भोपाल :(आनंद मोहन गुप्ता)—– मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले की श्रीमती रेखा पन्द्राम ने जैविक खेती से अच्छी पैदावार लेकर किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया है।

श्रीमती रेखा पन्द्राम मूलत: मण्डला जिले की रहने वाली है, इनका विवाह डिण्डौरी जिले के ग्राम फुलवाही विकासखण्ड मेंहदवानी में हुआ है। यह क्षेत्र जिले का पहाड़ी और पथरीला होने के कारण कृषि में पिछड़ा था, लेकिन रेखा पंद्राम ने तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ से जुड़कर मेहनत और लगन से इस पहाड़ी और पथरीले क्षेत्र को कृषि के लिये समृद्धशाली बना दिया है।

रेखा पन्द्राम ने सर्वप्रथम पहाड़ी और पथरीली जमीन में फसल न होने की स्थिति में किसानों को नई तकनीकी से कोदो, कुटकी फसल की पैदावार लेने के लिए प्रेरित किया। किसानों ने रेखा पन्द्राम द्वारा बताई नई तकनीकी से खेती करने की सलाह को पहले तो अनसुना कर दिया।

रेखा पन्द्राम ने इसके बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए किसानों को सलाह दी कि अपनी जमीन के 75 प्रतिशत भाग में पुरानी पद्धति और 25 प्रतिशत भाग में नई पद्धति से फसलों की पैदावार करें। किसानों को रेखा पन्द्राम की यह सलाह उचित लगी और उन्होंने इसी आधार पर अपने-अपने खेतों में फसल बोई।

किसानों ने देखा कि पुरानी तकनीकी से कम और नई तकनीकी में ज्यादा फसलों की पैदावार हुई है। इससे सभी किसान रेखा पन्द्राम की सलाह को मानते हुए नई तकनीकी से खेती करने लगे हैं।

आज विकासखण्ड मेंहदवानी के 3 हजार से अधिक किसान कोदो, कुटकी की अच्छी फसल ले रहे हैं। कोदो, कुटकी फसल को नई तकनीकी के आधार पर बाजार में प्रस्तुत करने के लिए ग्राम कठोतिया में कोदो प्रोसेसिंग यूनिट भी बनाया गया है। यहां पर 12 महिलाएं काम कर रही है और 3 हजार किसान इससे जुड़े हुए हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply