• March 6, 2019

सोसायटी पंजीकरण में ‘विकलांग’ शब्द का नहीं होगा प्रयोग ‘दिव्यांग’ शब्द

सोसायटी पंजीकरण में ‘विकलांग’ शब्द का नहीं होगा प्रयोग ‘दिव्यांग’ शब्द

जयपुर——— रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1958 के तहत ‘विकलांग’ शब्द के नाम से पंजीकृत गैर लाभकारी संस्थाओं में अब इस नाम का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ऎसी संस्थाओं को ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द का प्रयोग करना होगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी संस्था रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार को निर्देश दिये गये हैं कि सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत जिन संस्थाओं में ‘विकलांग’ शब्द का प्रयोग हो रहा है उन्हें संशोधित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही संपादित करेें तथा ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ को प्रतिस्थापित कर संशोधित पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करावें।

डॉ. पवन ने यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में पंजीकृत होने वाली ऎसी संस्थाओं के नाम में ‘दिव्यांग’ शब्द का ही प्रयोग कर संस्था का पंजीकरण करें।

उन्होंने बताया कि सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1958 के तहत धार्मिक प्रयोजनों को छोड़कर अन्य सामाजिक कार्यों के लिये गैर लाभकारी संस्थाओं का पंजीयन किया जाता है। आमजन को सहूलियत देने के लिये ऎसी संस्थाओं के पंजीयन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply