• May 12, 2016

सेना भर्ती रैली- बिचालियों व दलालों के बहकावे में न आएं युवा :- कर्नल भाटी

सेना भर्ती रैली- बिचालियों व दलालों के बहकावे में न आएं युवा :- कर्नल भाटी
झज्जर, 12 मई। भारतीय सेना द्वारा दुजाना के राजकीय महाविद्यालय में 15 मई से 23 मई तक होने वाली भर्ती रैली की सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के.एस. भाटी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दुजाना भर्ती रैली के लिए झज्जर, रोहतक, सोनीपत व 12 PC @ Dujanaपानीपत के लगभग 29 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें सबसे ज्यादा 9500 झज्जर जिले के युवा है।
कर्नल ने बताया कि दुजाना भर्ती रैली में सिपाही सामान्य ड्यूटी और सिपाही क्लर्क एसकेटी पदों के लिए भर्ती होगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा फरीदाबाद, मेवात, पलवल व गुडग़ावं जिलों को छोड़कर हिमाचल प्रदेश व चण्डीगढ़ के पूर्व सैनिकों के लिए रक्षा सेवा कोर के लिए भर्ती होगी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से होगी।
युवाओं को बिचोलियों व दलालों के बहकावे में आने की जरूरत नही है। सेना पुलिस व स्थानीय पुलिस की टीमें दलालों व बिचोलियों पर कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती होने के आने वाले युवा किसी तरह के मादक या शक्ति वर्धक पदार्थ का सेवन करने से बचे। पकड़े जाने पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
भर्ती का शड्यूल ———–भर्ती निदेशक ने बताया कि 15 मई को रोहतक जिले के महम व सांपला तहसील, 16 मई को रोहतक व कलानौर तहसील, 17 को झज्जर जिले के झज्जर व बहादुरगढ़ तहसील, 18 मई को बेरी व मातनहेल तहसील, 19 मई को सोनीपत जिले की गोहाना तहसील, 20 को खरखौदा, गन्नौर व सोनीपत तहसील, 21 मई को पानीपत जिले की समालखा व ईसराना तहसील, 22 मई को पानीपत तहसील तथा पूर्व सैनिकों की भर्ती होगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त तहसीलों के उम्मीद्वारों को सुबह 2 बजे अपने एडमिट कार्ड फोटो सहित व बार कोड के साथ भर्ती केंद्र दुजाना राजकीय महाविद्यालय में रिर्पोट देनी होगी। उन्होंने बताया शारीरिक दक्षता परीक्षा सुबह 5 बजे शुरू कर दी जाएगी।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply