- September 4, 2017
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में परियोजनाओं का लोकार्पण
शिमला ————मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर जिला के दो दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए 8.68 करोड़ रुपये की मलनिकासी परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने 12.15 करोड़ रुपये की पटलांधर-कसहीरी महादेव-चमियाणा-डूहक-चबूतरा के लिए उठाऊ पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। इससे क्षेत्र की लगभग 40 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने 81.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित झनियारा-बस्सी उठाऊ पेयजल योजना के संवर्द्धन का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने ऊटपुर में 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन, टौणी देवी के भवानी में 97 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस चौकी तथा घऊं-दा-नाला के झनियारा में 55.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित पैदल चलने योग्य पुल का भी लोकार्पण किया।
श्री वीरभद्र सिंह ने सुजानपुर में 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पशु अस्पताल की भी आधारशिला रखी। उन्होंने सुजानपुर में 3.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टाऊन हाल, खैह थलकाना सड़क के पुंग खड्ड पर 2.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल तथा उन ऑनसला में 7.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र की भी आधारशिला रखी।