सिंहस्थ की सौगात : उज्जैन में 450 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण

सिंहस्थ की सौगात   : उज्जैन में 450 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण

भोपाल :(दिनेश मालवीय)————  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज उज्जैन में माताओं एवं शिशुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिये 450 बिस्तरीय बहु-उद्देशीय अस्पताल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल बेहतर बना है।Simhastha-Lobo_

चिकित्सा के क्षेत्र में उज्जैन को यह अनुपम सौगात है। जितनी आवश्यकता इस अस्पताल के निर्माण की थी, अब उतनी ही आवश्यकता इसके सुचारु संचालन और रख-रखाव की भी है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री अनिल फिरोजिया, श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री सतीश मालवीय, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजी व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत उपस्थित रहे।

आगर रोड स्थित नव-निर्मित अस्पताल भवन को ‘चरक’ नाम दिया गया है। यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा अस्पताल होगा जहाँ महिलाओं एवं शिशुओं को गम्भीर रोगों से निजात दिलाने के लिये जटिल ऑपरेशन की भी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। आवश्यकता होने पर मरीजों को 24 घण्टे वेन्टिलेटर पर रखने की भी सुविधा है।

अत्याधुनिक चिकित्सकीय तकनीक की नवीन सुविधाओं वाला यह अस्पताल प्रदेश में एकमात्र है। अस्पताल में अन्तर्राष्ट्रीय मानक स्तर की मेडिकल एयर सर्जिकल एयर, एनेस्थेसिया गैस एवं वैक्यूम पम्प सहित ऑक्सीजन, नाइट्रस आक्साइड और अन्य सुविधाएँ 24 घण्टे उपलब्ध रहेंगी।

चरक भवन को सुरक्षित रखने के लिये अत्याधुनिक फायर-फाईटिंग की सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। यहाँ आग जैसी कोई अप्रिय घटना पर तत्काल काबू पाया जा सकेगा। अस्पताल की प्रत्येक मंजिल पर 100-100 सेन्सर लगाये गये हैं।

सात मंजिला ‘चरक” भवन में सभी मंजिलों तक पहुँचने के लिये 10 लिफ्ट लगाई गई हैं। भवन 3 लाख 16 हजार 935 वर्गफीट पर बना है। अस्पताल भवन में 250 बिस्तर महिलाओं और 200 बिस्तर शिशुओं के लिये स्थापित कर दिये गये हैं। भवन में महिलाओं और शिशुओं के लिये पृथक-पृथक ओपीडी और पृथक-पृथक इमरजेंसी कक्ष भी स्थापित किये गये हैं।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply