• December 29, 2015

सामाजिक सरोकारों का बेहतर निर्वहन दे रहा है बहुविध सुकून : – डॉ. दीपक आचार्य उप निदेशक

सामाजिक सरोकारों का बेहतर निर्वहन दे रहा है बहुविध सुकून : – डॉ. दीपक आचार्य  उप निदेशक

सू०ज०वि० (उदयपुर) –    सामाजिक सेवाओं और लोक सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। जन-जन के कल्याण के संकल्पों को साकार करने के लिए सरकार ने हाल के दो वर्ष में बहुआयामी प्रयास किए हैं जिनकी बदौलत लोक जीवन को नई दिशा-दृष्टि और कल्याणकारी परिवेश प्राप्त हुआ है।Social walfare (2)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय गतिविधियों के साथ ही आम आदमी तथा समाज एवं क्षेत्र के सभी सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमोंयोजनाओं और परियोजनाओं के ठोस क्रियान्वयन की दृष्टि से उदयपुर जिले में उल्लेखनीय कार्यों का संपादन किया गया।

उदयपुर जिले मेंं वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अपनी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का सार्थक क्रियान्वयन किया है और इसके आशातीत परिणाम सामने आए हैं। उदयपुर जिले में विभाग की विभिन्न योजनाओं में जरूरतमन्दों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिले में विगत दो वर्ष में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति विशेष पिछड़ा वर्ग के 9हजार 887 विद्यार्थियों को 986.67 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। इनमें  एससी के 3206, एसटी के 5067 ओबीसी के 1159एवं एसबीसी के 455 विद्यार्थी शामिल हैैं।  शैक्षणिक सत्र 2015-16 उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को पूर्णतः पेपर लेस कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2015-16 मेें छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।

पालनहार योजनान्तर्गत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता/विशेष योग्यजन, एड्स पीड़ित या आजीवन कारावास बंदियों के 0से 5 वर्ष के आँगनवाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को 1263.81 लाख का एक मुश्त अनुदान दिया गया। पालनहार योजना अन्तर्गत उदयपुर जिले में 5481 परिवार के 7515 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिले में 98 विशेष योग्यजनों को आस्था कार्ड जारी कर बीपीएल के समान सुविधाएं प्रदान की गई। विशेष योग्यजन विवाह योजनान्तर्गत 24 विकलांग युवक-युवतियों को 25-25 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार 5 लाख तक के ऋण से 30 निःशक्तजनों को लाभान्वित किया गया।

जिले में 10 विधवा महिलाओं को पुत्रियों के विवाह पर 10-10 हजार का अनुदान दिया गया। बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह पर 543 परिवार लाभान्वित हुए।  अन्तर्जातीय विवाह योजना के तहत 18 जनों को 85 लाख की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण योजना के तहत 31 जनों को 16.56 लाख की सहायता मुहैया कराई गई।

तालीम ने दिया उजियारा

साक्षरता एवं शिक्षा के विकास व विस्तार की दिशा में इस अवधि में व्यापक गतिविधियां अमल में लाई गई।  साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों में कार्यरत प्रेरकों के माध्यम से पठन-पाठन कार्य के मूल्यांकन हेतु193584 नव साक्षरों ने परीक्षा दी जिसमें से 171040 उत्तीर्ण रहे।

साक्षरता की मांग पूर्ति के लिए प्रयास तथा असाक्षर एवं नव साक्षरों के लिए पठन-पाठन की प्रवृत्तियां संचालित की जा रही हैं, जिनमें कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम, बुनियादी शिक्षा तथा सतत् शिक्षा कार्यक्रमों का समेकित रूप से संचालन किया जा रहा है।

वर्तमान में जिले में 2370 स्वयंसेवक पठन-पाठन कार्य में सहयोगरत हैं।  जिले में 467 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केन्द्र स्थापित  हैं। प्रत्येक लोक शिक्षा केन्द्र के साथ ही महात्मा गांधी वाचनालय-पुस्तकालयों का संचालन हो रहा है। भीण्डर ब्लॉक में टूस डांगियान तथा मावली ब्लॉक में बाँसलिया ब्लॉक शिक्षा केन्द्र आदर्श लोक शिक्षा केन्द्र के लिए चयनित कर असाक्षरों को विशेष साधन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मेहनत का मानश्रमिक कल्याण

उदयपुर जिले में दो वर्ष में 32282 हिताधिकारियों का पंजीयन किया गया।  विभागीय योजना, दुर्घटना एवं मृत्यु सहायता के तहत 66 श्रमिकों को 29.14 लाख, प्रसूति सहायता के तहत 115 श्रमिकों को 6.78 लाख, शिक्षा सहायता के तहत750 श्रमिकों को 16.29 लाख, साईकिल सहायता के तहत 6608 श्रमिकों पर 2.08 करोड़, विवाह सहायता योजना के तहत 583श्रमिकों पर 2.97 करोड़, मेधावी छात्र-छात्रा पुरस्कार योजना के तहत एक छात्र को 2 हजार की राशि से लाभान्वित किया गया।

रोजगार की दिशा-दृष्टि

युवाओं को रोजगार की दिशा-दृष्टि प्रदान करने के लिए उदयपुर जिले में हाल के दो वर्ष में प्रभावी गतिविधियों का संपादन किया गया है।  जिले में वर्ष 2014-15 तक कुल 1419 आशार्थियों को 61,33,190 रुपये बेरोजगार भत्ते का भुगतान किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति के आशार्थी को 11,33,500 रुपये, जनजाति 11,52,805 रुपये, सामान्य 38,46,845 रुपये एवं विकलांग आशार्थियों को 81,800 रुपये का भुगतान किया गया।

वर्ष 2015-16 में नवम्बर माह तक कुल 1651 आशार्थियों को 39,68,600 रुपये बेरोजगार भत्ते का भुगतान किया गया,जिसमें अनुसूचित जाति के आशार्थियों को 7,19,900 रुपये, जनजाति को 7,31,000 रुपये, सामान्य को 25,16,800 रुपये एवं विकलांग आशार्थियों को 45,800 रुपये का भुगतान किया गया। वर्ष 2014 में सजीव पंजिका पर कुल 15348 आशार्थियों का पंजीयन था, जिसमें 216 आशार्थियों का सम्प्रेषण किया गया। वर्ष 2015 में नवम्बर माह तक सजीव पंजिका पर 13,042आशार्थियों का पंजीयन था, जिसमें 356 आशार्थियों का सम्प्रेषण किया गया।

लोक समस्याओं का सार्थक समाधान

उदयपुर जिले में जन समस्याओं के निराकरण की दृष्टि से हर स्तर पर जनसुनवाई, समस्याओं को सुनने तथा इनके निराकरण,  रात्रि चौपालों के आयोजन आदि के माध्यम से विशेष प्रयास निरन्तर जारी हैं। न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालतों में 107549 प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान की गई।

सावर्जनिक वितरण प्रणाली

जिले के 5 लाख 9 हजार 308 परिवारों के 21 लाख 46 हजार 674 व्यक्तियों को अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 4 लाख 60 हजार 835 परिवार तथा शहरी क्षेत्र से 48 हजार 473 परिवार शामिल हैं।

—000—

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply