- June 20, 2015
सात आदिवासी छात्र बगैर कोचिंग आई.आई.टी. के लिये चयनित
प्रदेश के विभिन्न आदिवासी विकासखण्ड के 7 विद्यार्थी ने वर्ष 2015 के लिये आयोजित जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अब यह विद्यार्थी देश के विभिन्न आई.आई.टी. में पढ़ाई करेंगे। प्रदेश में आदिवासी क्षेत्र के बच्चों ने पहली बार इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इन बच्चों ने इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा के लिये किसी कोचिंग संस्थान में कोचिंग नहीं ली है।
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धार के श्री अजय बसुनिया को जे.ई.ई. एडवांस में 290, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला के श्री मधुराजन कुड़ापे को 388, एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी के श्री पुष्पक वास्कले को 408, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के श्री हिमांशु बड़वाल को 469, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी के श्री सुमित अरसे को 851, नवोदय विद्यालय ओझर जिला बड़वानी के श्री बबलू चौहान को जे.ई.ई. एडवांस में 874वीं रेंक मिली है। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपारा जिला सिवनी के श्री कुमार पंचेश्वर का भी आई.आई.टी. के लिये चयन हुआ है।
इन सात बच्चों में से अजय, मधुराजन और बबलू के पिता कृषि मजदूर हैं। शेष के पालक शासकीय सेवा में हैं।